🔴 सत्ता दल के पूर्व जिलाध्यक्ष ने डीजीपी को पत्र भेजकर एसपी और एएसपी पर लगाये शराब व पशु तस्करी का आरोप
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । सत्ता दल के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी शाही ने सूबे के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल व अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सरकार की छवि धूमिल करने का दावा किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास मे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जैसा ईमानदार छवि का नेता कोई नही है लेकिन जिले के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा अपनी कारगुजारियों से न सिर्फ सरकार को बदनाम किया जा रहा है बल्कि योगी आदित्यनाथ के संकल्पित अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त समाज की परिकल्पना को धूलधूसरित किया जा रहा है।
सूबे के पुलिस विभाग के महकमा-ए-शहंशाह को भेजे गये अपने पत्र मे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी शाही ने कहा है कि जनपद के पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल और अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह द्वारा जिले मे व्यापक स्तर पर सीमावर्ती क्षेत्रों से पशु और शराब की अवैध तस्करी करवायी जा रही है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को भेजे गये अपने पत्र मे एसपी सचिन्द्र पटेल व एसपी अयोध्या प्रसाद सिंह के खिलाफ उनके कार्य प्रणालियों की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यह दोनो अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे है।
🔴जीरो टाॅलरेंस अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त टाॅलरेंस अभियान पर लगा रहे है बट्टा
पुलिस महानिदेशक को भेजे गये पत्र को मीडिया के सामने सार्वजनिक करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी शाही ने कहा कि वर्ष 2017 मे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे भाजपा की सरकार बनी। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने जीरो टाॅलरेंस के आधार पर प्रदेश को भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए अभियान शुरू किया है। लेकिन उस अभियान को बार्डर क्षेत्र के थानो पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। मीडिया से मुखातिब होते हुए शाही ने कहा कि समाचार पत्रों व शोसल मीडिया के जरिए आये दिन यह बात सार्वजनिक होती रही है कि सीमावर्ती क्षेत्रों मे पशु और शराब तस्करी का अवैध कारोबार धडल्ले से जारी है। लगातार मीडिया मे खबर प्रकाशित होने के बाद महीने-दो महीने मे पुलिस कुछ छिटपुटिये पशु तस्कर व शराब तस्करो को पकडकर अपना पीठ थपथपाती है। फिर हफ्ता- दस दिन बाद तस्करी अपने अबाध गति से बैखौफ शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि बडे तस्करों को बचाने के लिए पुलिस छिटपुटिये और छोटे तस्करों को पकडकर उसके आड मे अपना कारोबार चला रही है। उन्होने कहा कि यहा के एसपी और जिम्मेदार अधिकारी कभी भी पशु तस्करी व शराब तस्करी को रोकने के लिए मूल मे जाने का प्रयास नही किया। नतीजतन पुलिसकर्मियों के संरक्षण मे तस्करी का अवैध कारोबार फलफछल रहा है।
🔴 शराब तस्करी के मामले मे जिम्मेदारो ने एसओ को बचाया, निर्देश को भेजा जेल
पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि बीते माह तरयासुजान क्षेत्र मे पकडी गयी शराब के मामले मे पुलिस ने एक निर्देश पत्रकार को शराब तस्कर बनाकर जेल भेज दिया, जब कि वह शराब पटहेरवा थाना की थी। उन्होने कहा कि पटहेरवा थानाध्यक्ष शराब तस्करी मे सीधे लिप्त है लेकिन बडे अधिकारी पटहेरवा थानाध्यक्ष को बचाने के लिए एक निर्देश पत्रकार के खिलाफ झूठी कहानी गढकर तस्कर साबित करके जेल भेज दिया। शाही ने दावा किया किया उस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा दी जाए तो एसओ पटहेरवा सुनील सिंह शराब तस्करी मे लिप्त पाये जायेगे।
No comments:
Post a Comment