🔴 सीओ की जांच मे दोषी पाये गये आरआइ ओमप्रकाश यादव और उनके सहयोगी सेचू यादव व शिवकुमार
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । अपने ओहदे के धौस मे सिपाही को बेरहमी से पीटने वाला पुलिस लाइन मे तैनात आरआइ सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सीओ के जांच मे आरआइ और उनके सहयोगियों के दोषी पाये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा की गयी है। काबिलेगोर है बुधवार को जनपद दौरे पर आए डीआइजी रेंज गोरखपुर जे रवींद्र गौड़ ने घटनाक्रम की जानकारी ली और एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया। यहा बताना जरूरी है कि आरआई के गुण्डई के शिकार हुए पीड़ित सिपाही ने मंगलवार को एसपी सचिन्द्र पटेल को प्रकरण की जानकारी दी थी। एसपी ने सीओ कसया को पूरे प्रकरण की जांच कर तीन दिन मे रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
🔴 क्या है मामला
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही देवेंद्र कुमार चौरसिया के अनुसार बीते शनिवार की शाम को आरआइ ओमप्रकाश यादव के मुंशी ने उसे बुलाकर रविवार को सेवरही में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में ड्यूटी लगाए जाने की जानकारी दी। वह रविवार को निर्धारित समय पर तैनाती स्थल सेवरही पहुंचा। वहां पता चला कि उसकी ड्यूटी नहीं लगी है। वहां मौजूद अधिकारियों से वार्ता कर ड्यूटी की। शाम सात बजे गणना के लिए वह पुलिस लाइन पहुंचा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच जब उसने आरआइ ओमप्रकाश यादव से बिना ड्यूटी लगे सेवरही भेजने की शिकायत की तो आरआइ गणना के बाद उसे अपने साथ कार्यालय कक्ष ले गए। वहां आरआइ व उनके सहयोगियों ने लाठियों से उसे बेरहमी से पीटा। सिपाही चौरसिया ने आरोप लगाया कि उसे बेरहमी से पीटने के बाद आरआइ ओमप्रकाश अपने सहयोगियों संग उसे डेढ़ किमी दूर जिला मुख्यालय स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर ले गए। जहां वह दो शीशी शराब खरीदकर जबरदस्ती पिलाने की कोशिश की। न पीने पर शराब उसके शरीर पर गिरा दिए और फिर उसे जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराए। सिपाही ने बताया कि रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद आरआइ मुझे क्वार्टर गार्द के कमरे में बंद कर दिए। पूरी रात भूखे प्यासे बंद रखा। सोमवार दोपहर बाद मुझे कमरे से बाहर निकाला।
🔴 सीओ कसया ने की जांच
पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देश पर सीओ कसया पीयूषकान्त ने पूरे प्रकरण की जांच की जिसमे आरआइ ओम प्रकाश यादव और कांस्टेबल सेचू यादव सहित कांस्टेबल शिव कुमार यादव दोषी पाये गये। इसके बाद एसपी सचिन्द्र पटेल ने सीओ की जांच रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए आरआइ ओमप्रकाश यादव सहित सेचू यादव व शिवकुमार यादव को निलंबित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment