तूल पकड़ रहा है आरआइ के गुण्डई का मामला - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, September 16, 2021

तूल पकड़ रहा है आरआइ के गुण्डई का मामला

🔴 आरआई द्वारा सिपाही को बेरहमी से पीटने के मामले डीआईजी रेंज गोरखपुर ने घटनाक्रम की ली जानकारी, जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

🔴 एसपी ने सीओ को जांच कर तीन दिन मे रिपोर्ट देने का दिया निर्देश 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर । बीते दिनों पुलिस लाइन मे खाकी के बडे ओहदेदार के गुण्डई के शिकार हुए सिपाही का मामला तूल पकडते जा रहा है। आरआइ द्वारा अपने मातहत पर किये गये अत्याचार के किस्से सुन जहां आम लोगो मे तरह-तरह की चर्चा हो रही है वही छोटे ओहदे पर तैनात पुलिसकर्मियों मे आरआइ कि प्रति आक्रोश व्यक्त है। नतीजतन बुधवार को जनपद दौरे पर आए डीआइजी रेंज गोरखपुर जे रवींद्र गौड़ ने घटनाक्रम की जानकारी ली और एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया। यहा बताना जरूरी है कि आरआई के गुण्डई के शिकार हुए पीड़ित सिपाही ने मंगलवार को एसपी सचिन्द्र पटेल को प्रकरण की जानकारी दी थी। एसपी ने सीओ कसया को पूरे प्रकरण की जांच कर तीन दिन मे रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

पुलिस लाइन में तैनात सिपाही देवेंद्र कुमार चौरसिया ने पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल को बताया कि बीते शनिवार की शाम को आरआइ के मुंशी ने उसे बुलाकर रविवार को सेवरही में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में ड्यूटी लगाए जाने की जानकारी दी। वह रविवार को निर्धारित समय पर तैनाती स्थल सेवरही पहुंचा। वहां पता चला कि उसकी ड्यूटी नहीं लगी है। वहां मौजूद अधिकारियों से वार्ता कर ड्यूटी की। शाम सात बजे गणना के लिए वह पुलिस लाइन पहुंचा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच जब उसने आरआइ से बिना ड्यूटी लगे सेवरही भेजने की शिकायत की तो आरआइ गणना के बाद उसे अपने साथ कार्यालय कक्ष ले गए। वहां आरआइ व उनके सहयोगियों ने लाठियों से उसे बेरहमी से पीटा।

🔴 जबरिया आरआइ ने शराब पिलाने की कोशिश की

सिपाही ने आरोप लगाया कि उसे बेरहमी से पीटने के बाद आरआइ अपने सहयोगियों संग उसे डेढ़ किमी दूर जिला मुख्यालय स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर ले गए। वहां दो शीशी शराब खरीदकर जबरदस्ती पिलाने की कोशिश की। न पीने पर शराब मेरे शरीर पर गिरा दिए और फिर मुझे जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराए। सिपाही ने बताया कि रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद आरआइ मुझे क्वार्टर गार्द के कमरे में बंद कर दिए। पूरी रात भूखे प्यासे बंद रखा। सोमवार दोपहर बाद मुझे कमरे से बाहर निकाला। एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि प्रकरण की जांच सीओ कसया को सौपकर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here