कही पूर्व लेखपाल ने तो नही लिखी तहसील परिसर मे महिला ताडंव की स्क्रिप्ट - Yugandhar Times

Breaking

Monday, September 13, 2021

कही पूर्व लेखपाल ने तो नही लिखी तहसील परिसर मे महिला ताडंव की स्क्रिप्ट

🔴 मामला हाईकोर्ट के आदेश का तत्काल पालन कराने के लिए तहसील परिसर मे महिला ने किया हंगामा

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 
कुशीनगर। सबक सिखाने के कारनामे केवल राजनीति में ही नही बल्कि अब नौकरशाहों में भी देखने को मिल रहा है। अधिकारियो से खार खाये कर्मचारी भी अपनी भड़ास निकालने के लिए जनता की शिकायतों को अस्त्र बनाकर कार्यालयों में बैठे अधिकारियों को सबक सिखा रहे है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को जिले के कसया तहसील परिसर में देखने को मिला, जहाँ एक महिला हाईकोर्ट के आदेश का तत्काल पालन कराने को लेकर तीन घण्टे खूब तांडव किया। अंततः तहसील प्रशासन को पुलिस बुलाकर महिला को पुलिस के हवाले करना पड़ा।चर्चा-ए-सरेआम है कि महिला के तांडव के पीछे पूर्व मे तैनात रहे एक लेखपाल की लिखी गई स्क्रिप्ट की कारिस्तानी है, जो एक राजनीतिक धुरन्धर और प्रशासनिक अधिकारी को सबक सिखाने  गढ़ी गई थी।
कविलेगोर हो कि तहसील क्षेत्र में एक पट्टे की जमीन को लेकर लम्बे समय से चल रहे विवाद के दौरान कार्यवाई का हाईकोर्ट द्वारा मामले में आदेश आया। आदेश को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काफी गम्भीर थे, उनके द्वारा नियम कानून की प्रक्रिया पूरी कराने व राजस्व की टीम बनाकर मामले को निस्तारित  करने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान एक लेखपाल द्वारा लिखी गयी स्क्रिप्ट के अनुसार महिला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने उपस्थित होकर तांडव करने लगी। कसया तहसील मे भी लेखपाल की कारस्तानी की कानाफूसी खूब हो रही है। सूत्रों का दावा है कि महिला द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से तत्काल कोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा जा रहा था। जिसपर ज्वाइंट ने प्रक्रिया पूरी कर कार्यवाही करने की बात दोहरायी लेकिन महिला कुछ सुनने को तैयार नही दिख रही थी। नतीजतन लगभग तीन घण्टे तक तहसील परिसर मे महिला द्वारा तांडव किया गया। इस दरम्यान महिला ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के गाड़ी को भी छतिग्रस्त करने का भी प्रयास किया, जिसके बाद ज्वाइंट ने महिला को पुलिस के हवाले भेज दिया। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन मे सारी प्रक्रिया पूरी कर राजस्व टीम मौके पर पहुची और गहनता से जाँच पड़ताल करने के बाद रिपोर्ट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा।  चर्चा खूब है कि एक सत्ता पक्ष के जन प्रतिनिधि से खार खाये लेखपाल तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर रोड़ा बनने वाले अधिकारियों को सबक सिखाने का कार्य कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here