🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर। सूबे के योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व पड़रौना सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों शोसल मीडिया पर सुर्खियो मे है। उनका एक वीडियो शोसल नेटवर्किंग पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम मे यह कहते हुए दिख रहे है कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम.... यह सुन वहा मौजूद लोग ठहाका लगाकर हंसने लगते है। वीडियो मे यह भी देखा जा सकता कि मंचासीन नेताओं द्वारा बीच मे बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी नही भारतीय जनता बोलिए। उसके बाद कैबिनेट मंत्री ने सुधार करते हुए अपना संबोधन शुरू किया। अब सवाल यह उठता है कि साढे चार साल पूर्व बसपा से बडी बे-आबरु होकर निकाले गये श्री मौर्य के जुबान पर एकाएक बहुजन समाज पार्टी का नाम आना यह बसपा प्रेम है या फिर महज जूबान फिसल जाना। वायरल वीडियो मे लोग इसका निहितार्थ ढूढ रहे है और तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे है।
काबिलेगोर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सूबे की योगी सरकार मे कैविनेट मंत्री है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पूर्व स्वामीप्रसाद मौर्य की गिनती बसपा के कद्दावर नेताओं में होती थी। वह लंबे समय तक बसपा में रहे। उन्हें मायावती का भी बेहद करीबी माना जाता था। शायद यही कारण है कि साढ़े चार साल पहले बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद भी श्री मौर्य के जेहन से बहुजन समाज पार्टी का नाम ओझल नही हुआ है। इसका नजारा शनिवार को देखने को मिला। मौर्या तब चौंक पड़े जब सामने बैठै सैकड़ों लोग एक साथ ठहाके मारकर हंसने लगे। मंच पर मौजूद लोगों ने जब मौर्या को उनकी गलती का एहसास कराया तो वह भी खुद को झेपने से बचाने के लिए जोर से हंस पड़े। इसका वीडियो भी फैशबुक, यूट्यूब, वाट्सएप, ट्विटर, इन्सट्राग्राम आदि पर खूब वायरल हो रहा है
🔴 सूब हो रही हसाईमामला रायबरेली में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन का है।वायरल वीडियो के मुताबिक रायबरेली में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री व पडरौना विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे हुए थे। मौर्य बोलने के लिए माइक पकडे और संबोधन की शुरुआत यह कहते हुए कि....रायबरेली में बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में...। मौर्य के मुंह से बहुजन समाज पार्टी का नाम सुनते ही लोग हंसने लगे। अचानक लोगों को हंसता देख मौर्य भी चौंक गए। उन्होंने आयोजकों की तरफ देखकर इशारे से पूछा, क्या हुआ। जब लोगों ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी नहीं भारतीय जनता पार्टी, तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और दोबारा उन्होंने अपने संबोधन को बदल कर भाषण की शुरुआत की। कहना न होगा कि वर्ष 2017 के उ0प्र0 विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो ने जब स्वामी प्रसाद मौर्य के परिवारवालों को टिकट देने से इन्कार कर दिया तो श्री मौर्य नाराज होकर बहुजन समाज पार्टी छोड़ दिए और भाजपा में शामिल हो गए और फिर भाजपा के बैनर तले चुनाव जीतकर कुशीनगर के पडरौना सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने है।
No comments:
Post a Comment