रसूखदार लेखपालो का बंधा बोरियां - बिस्तर, हुआ स्थानांतरण - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, September 11, 2021

रसूखदार लेखपालो का बंधा बोरियां - बिस्तर, हुआ स्थानांतरण

🔴 संजय चाणक्य

कुशीनगर । ऊंची पहुंच और रसूख के दम पर पच्चीस वर्षो से जिले के कसया तहसील मे कुण्डली मारकर बैठे रसूखदार लेखपालो का अंतत: जिला प्रशासन ने स्थानांतरण कर दिया।युगान्धर टाइम्स व संदेशवाहक समाचार पत्रों द्वारा दोनो रसूखदार लेखपालो के स्थानांतरण को लेकर प्रमुखता से लगातार कई अंको मे खबर प्रकाशित किया गया था, जिसको संज्ञान मे लेते हुए प्रशासन को यह कार्रवाई करना पडा है।

🔴 खबर का असर, जिम्मेदारो न लिया खबर को संज्ञान

काबिलेगोर है कि जनपद मे शासनादेश की धज्जियां उडाते हुए नियम विरुद्ध तरीके से वर्षो से कुण्डली मारकर बैठे लेखपालो के स्थानांतरण के मुद्दे पर युगान्धर टाइम्स व संदेशवाहक समाचारपत्र सहित लखनऊ से प्रकाशित कुछ महत्वपूर्ण अखबारों द्वारा लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद राजस्व परिषद ने मामले को  संज्ञान मे लेकर जिलाधिकारी से तय निति के तहत इन लेखपालो की तैनाती प्रमाण पत्र सहित पुरी कुण्डली तलब की थी। इस पर जिला प्रशासन ने इन दोनो लेखपालो का बचाव करते हुए राजस्व परिषद को यह रिपोर्ट भेजा था कि कुशीनगर के अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट  के विस्तारीकरण हेतु नागरिक उड्डयन विभाग के पक्ष मे करार के माध्यम से कराये जा रहे बैनामे के लिए पूर्व से गतिमान इस शासकीय कार्य को पूर्ण कराने के लिए इन दोनो लेखपालो का स्थानांतरण नही किया जा सकता है। इसके बाद युगान्धर टाइम्स ने प्रशासन की खेला को उजागर करते हुए "रसूखदार लेखपालो के बचाव मे ढाल बना प्रशासन" नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने रसूखदार लेखपालो को कसया तहसील से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने का आदेश जारी कर दिया है।

🔴 ब्रजेश मणि पडरौना, हरिशंकर हाटा हुआ स्थानांतरण

जिलाधिकारी के आदेश के क्रम मे अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय द्वारा 10 सितंबर जारी आदेश संख्या - 1821(9)दिनांक - 10 सितंबर - 2021 मे कसया तहसील मे कार्यरत लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी व हरिशंकर सिंह स्थानांतरण जनहित मे क्रमशः पडरौना व हाटा तहसील मे किया गया है। इसके अलावा अजय कुमार सिंह को उनके निजी अनुरोध पर कप्तानगंज से हाटा, निलेश रंजन राव को पडरौना से कसया, अशोक कुमार कन्नौजिया को हाटा से कसया तथा विजय देव सिंह पटेल खड्डा से तमकुहीराज तहसील के लिए स्थानांतरित किया गया है।

🔴 थैंक्यू! युगान्धर टाइम्स  और संदेशवाहक

बेशक। ढाई दशक से जनपद के कसया तहसील मे कुण्डली जमाये भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे लेखपालो के खिलाफ युगान्धर टाइम्स व संदेशवाहक अखबार ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। नतीजतन सभी प्रकाशित खबरो को गंभीरता के साथ संज्ञान मे लेते जिला प्रशासन को ब्रजेश मणि और हरिशंकर सिंह का स्थानांतरण करना पड़ा। दोनो लेखपालो के स्थानांतरण के बाद कसया के आम जनमानस मे हर्ष व्याप्त है। लोगो ने कहा आज तक यह दोनो लेखपाल कभी कसया तहसील से बाहर नही गये। आज इनका स्थानांतरण हुआ है तो इसका श्रेय युगान्धर टाइम्स और संदेशवाहक समाचार पत्र को जाता है जिसने निष्पक्ष खबर प्रकाशित कर इनके खिलाफ मुहिम चलाया। इसके बाद लोगो ने एक स्वर मे कहा थैंक्यू युगान्धर टाइम्स और संदेशवाहक।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here