🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में समस्याओं का अंबार लग गया। निस्तारण के मुद्दे पर अफसर लाचार दिखे। जिले की सड़कों की दुर्दशा का मुद्दा छाया रहा।डीएम एस राजलिगम ने जनप्रतिनिधियों से एक-एक कर उनके क्षेत्र की समस्याएं पूछीं और समाधान का भरोसा दिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाएं।
बैठक की शुरुआत पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ हुई। विधायक रामानंद बौद्ध ने रामकोला-मथौली सड़क की समस्या, घटतौली व आवास योजना से जुड़े मुद्दे उठाए। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मामला संज्ञान में लेकर अति शीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। बाढ़ राहत में प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने जलभराव की समस्या, नालों की सफाई, नारायणी नदी की धारा से हो रही कटान रोकने के लिए बांस की खेती को प्रोत्साहित करने के साथ खड्डा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। सांसद देवरिया के प्रतिनिधि राधेश्याम पांडेय ने फाजिलनगर-तमकुही में बिजली आपूर्ति की समस्या, क्रय केंद्रों से किसानों के गेहूं और धान का बकाया भुगतान समय से न किए जाने, फाजिलनगर विद्युत सब स्टेशन का लेवल काफी नीचे होने व क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया। फाजिलनगर विधायक के प्रतिनिधि रामवृक्ष गिरी ने जलापूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड सत्यापन, विधायक निधि के भवनों के निर्माण जैसे कार्यों के न होने की शिकायत की। हिदू युवा वाहिनी के फूलबदन कुशवाहा ने फाजिलनगर पशु अस्पताल में पशु चिकित्सक न होने, गन्ना किसानों के बीमा के संदर्भ में सर्वे की मांग की। सुधीर राव ने कसया-भुजौली फीडर के प्रतिदिन टूटने और बनने, कसया रामकोला रोड पर जलभराव की समस्या से अवगत कराया।
बैठक मे जनप्रतिनिधियो ने पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल से भी क्षेत्र की समस्याएं गिनाईं। इन समस्याओं के समाधान के प्रति जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वास्त किया तथा कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ कई विभागों के अफसर जनप्रतिनिधियों की बातों पर बगल झांकते नजर आए। इस दौरान सीडीओ अनुज मलिक, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment