CBSE रिजल्ट के बाद छात्रों ने अलग-अलग स्कूलो पर किया हंगामा, फूका पुतला - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, August 4, 2021

CBSE रिजल्ट के बाद छात्रों ने अलग-अलग स्कूलो पर किया हंगामा, फूका पुतला

🔴अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर लगाया प्रतिभाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप
🔴 रिजल्ट बनाने में रुपये के खेल का बच्चों ने लगाया आरोप, फूका पुतला 
🔴 बच्चों के धरना स्थल पर जमे रहे अभिभावक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर किसी तरह शांत  हुए छात्र
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो  
कुशीनगर। सीबीएसई बोर्ड  का रिजल्ट आने के बाद बुधवार को जिले के तमाम स्कूलों पर छात्र आंदोलित होकर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रबंधक व प्रधानाचार्य का पुतला फूंका। आंदोलित छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी जमे रहे। कुछ छात्रों ने डीएम को संबोधित  ज्ञापन भी सौंपा। छात्र एवं अभिभावक इतने उत्तेजित थे कि उन्हें शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पडी। छात्रों और अभिभावकों का सीधा- सीधा आरोप है कि परिणाम घोषित करने में रुपये का खेल खेला गया है। जो छात्र प्रबंध तंत्र की मांग के अनुरूप रुपये नहीं दिये हैं उनका नंबर कम कर दिया गया है।
काबिलेगोर है कि मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। बुधवार को  लगभग 11 बजे पडरौना नगर के दरबार रोड पर स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों की भीड़ विद्यालय पर पहुंच गयी। छात्रों ने यहां हो- हल्ला करना शुरू कर दिया। अपने अभिभावकों की मौजूदगी में हंगामा कर रहे बच्चों का आरोप है कि विद्यालय में उनसे अच्छा नंबर दिलाने के लिए रुपये की मांग की गयी। जो बच्चे मांग पूरा नहीं किए उनका नंबर कम करा दिया गया। बच्चों को शांत करने के लिए एसडीएम कोमल यादव को पहुंचना पड़ा।
पडरौना नगर के बीआईसी इंटर कॉलेज पर भी छात्रों ने प्रबंध तंत्र पर रुपये लेकर नंबर बढ़ाने का आरोप लगाया। यहां भी छात्रों का यही आरोप था कि जिन बच्चों ने धन नहीं दिया उनका नंबर कम कर दिया गया है। सबसे ज्यादा कम नंबर मेधावी छात्रों का आया है। छात्रों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता भी उतर आये और बरसात में बेलवा चुंगी चौराहे पर धरना देने लगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। इसी तरह से रवीन्द्र नगर स्थित रेनबो लोरेटो एकेडमी के छात्र भी रिजल्ट को लेकर जमकर हंगामा किया। अंत में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एएसडीएम रामकेश को सौंपा। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरने को वाध्य हो जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here