लाल सलाम ने नक्सल प्रभावित गांव में चस्पा किया धमकी भरा पर्चा - Yugandhar Times

Breaking

Friday, August 13, 2021

लाल सलाम ने नक्सल प्रभावित गांव में चस्पा किया धमकी भरा पर्चा

🔴 खड्डा थानाक्षेत्र से सटे पडोसी राज्य बिहार की घटना, लोगों में भय का माहौल

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के खड्डा थानाक्षेत्र से सटे बिहार के नक्सल प्रभावित गांव गोनौली में माओवादियों ने हाथ से लिखा धमकी भरा पर्चा चस्पा कर दहशत कायम कर दिया है। माओवादियों ने अपने घमकी भरे पर्चे मे कुछ लोगों को सुधर जाने की नसीहत देते हुए जान से मारने  की धमकी दी है। माओवादियों की धमकी भरे पर्चे बात जंगल मे आग की तरह  फैलते ही सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। कहना न होगा कि कुशीनगर जनपद से सटे पडोसी राज्य बिहार के जिला बगहां अंतर्गत नक्सल प्रभावित वाल्मीकिनगर थाने के गोनौली गांव के बाजार की एक दीवार पर गुरुवार को लाल सलाम की तरफ से संदिग्ध पर्चा चिपका देखकर लोगों में सनसनी फैल गई।

गौरतलब है कि माओवादियों के धमकी भरे पर्चा को बिहार पुलिस ने जब्त कर लिया है और सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हस्तलिखित पर्चे में नक्सलियों ने गोनौली गांव के गुमास्ता (थारू जनजाति के ग्राम प्रमुख) को सुधरने की हिदायत देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पर्चे में वार्ड नंबर-सात की वार्ड मेंबर और उनके पति को भी बीच चौराहे पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। पर्चे के माध्यम से दोनों लोगों को एक मौका देते हुए सुधरने की सलाह दी गई है और आदेश नहीं मानने पर गोनौली के पूर्व मुखिया मनोज सिंह की तरह हत्या करने की चेतावनी दी गई है। हालांकि पुलिस अभी छानबीन की बात से ज्यादा कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार का कहना है कि पोस्टर की जांच की जा रही है। इसे लेकर क्षेत्र में कांबिंग भी शुरू कर दी गई है। यदि माओवादियों की तरफ से धमकी देने की कोई बात सामने आती है तो उनके इस तरह के किसी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

🔴 वर्ष 2018 में नक्सलियों ने की थी मनोज की हत्या

वर्ष 2018 में तकरीबन सौ की संख्या में नक्सलियों ने रात के अंधेरे मे गोनौली गांव पर धावा बोल दिया था और पूर्व मुखिया मनोज सिंह की निर्ममता से हत्या कर दी थी। उस दरम्यान उनकी पत्नी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हुई थीं। इसके बाद पिछले वर्ष जुलाई माह में एसएसबी, बिहार एसटीएफ और बगहां पुलिस की संयुक्त टीम ने लौकरिया थानाक्षेत्र के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल में चौथापानी नामक स्थान पर धावा बोलकर चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था। इनके पास से एके 47 और एके 56 जैसे आधुनिक हथियार बरामद हुए थे।

🔴 खड्डा क्षेत्र में स्लीपर सेल की बात आ चुकी है सामने

कुछ वर्ष पहले खड्डा क्षेत्र के महदेवा गांव के स्कूल परिसर में माओवादियों ने बैनर लगाकर सरकारी कर्मचारियों को धमकी देते हुए सनसनी फैला दी थी। छितौनी-बगहां रेल पुल को निशाना बनाने की धमकी दे चुके माओवादियों के स्लीपर सेल के जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय रहने की बात भी सामने आ चुकी है।

🔴 पुलिस अधीक्षक बोले

पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल का कहना है कि इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है। खड्डा थानाक्षेत्र के उधर का इलाका बिहार के वाल्मीकिनगर थानाक्षेत्र में आता है। अगर माओवादियों की तरफ से ऐसी कोई धमकी दी गई है तो जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को भी अलर्ट कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here