होम्योपैथ के नाम पर बिहार में शराब की तस्करी - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, August 29, 2021

होम्योपैथ के नाम पर बिहार में शराब की तस्करी

🔴 संजय चाणक्य 

गोपालगंज / कुशीनगर। सूबे के आखिरी छोर पर बसा कुशीनगर जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र से पडोसी राज्य बिहार मे  होम्योपैथ दवा के नाम पर शराब बनाने के लिए अल्कोहल की तस्करी होने का खलुासा बिहार पुलिस ने किया है। कटेया थाने की पुलिस ने इस मामले में कुशीनगर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 450 एमएल की 123 अल्कोहल से भरी बोतल बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ करने के बाद मामले में उच्चस्तरीय जांच के लिए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है। 

गौरतलब है कि बिहार राज्य के गोपालगंज पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर जांच के लिए पटना मुख्यालय से औषधि विभाग की टीम बुलाई गई। पटना मुख्यालय से पहुंचे औषधि निरीक्षक (आयुर्वेद) इंदुकांत कुमार की टीम ने एक-एक बिंदुओं पर बारीकी पडताल की है। बताया जाता है कि कटेया थाने में जब्त की गई औषधियों की जांच के बाद पाया गया कि होम्योपैथ की इस औषधि में 90 फीसद अल्कोहल की मात्रा है।

🔴 होम्योपैथ औषधि से बनता है देसी शराब

चर्चा - ए-सरेआम है कि औषधि के नाम पर तस्करी किए जाने वाले जिस अल्कोहल को कटेया पुलिस ने बरामद किया है, उसे शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। औषधि की जांच मे नब्बे फीसदी अल्कोहल का मात्रा मिला है इससे यह साफ हो गया है कि देसी समेत अन्य प्रकार की शराब उससे बनाई जाती है। बिहार के गोपालगंज समेत अलग-अलग जिलों में औषधि की बोतल के जरिए अल्कोहल की सप्लाई की जा रही है। 

🔴 गैरकानूनी है दवाओं की तस्करी

कटेया थाने में जांच करने पहुंचे औषधि निरीक्षक (आयुर्वेद) इंदुकांत कुमार का कहना है कि होम्योपैथ की इतनी मात्रा में अल्कोहल से भरी औषधि मंगाना भी गैरकानूनी है। बिहार में शराबबंदी के बाद से सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए  सौ एमएल की बोतल ही इलाज के लिए मंगाने की गाइडलाइन निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि कटेया में पकड़ी गई औषधि में 90 फीसदी अल्कोहल था, जिसे गलत कार्य में इस्तेमाल करने के लिए बिहार में तस्करी कर लाया जा रहा था। 

🔴 कुशीनगर के रहनेवाले हैं दोनों तस्कर 

पकडे गये तस्कर कुशीनगर के सेवरही थाने के मंझरिया गांव निवासी मोतीलाल यादव के पुत्र कमलेश यादव और तरयासुजान थाने के हरिहरपुर गांव निवासी राजू अली के रूप में की गई है। दोनों तस्करों से पूछताछ की गई और उनसे औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति और खरीद-बिक्री के कागजात मांगे गए, लेकिन उक्त तस्करों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके कारण प्रतिबंधित औषधि कहां से खरीदा गया है इसका खुलासा नहीं हो सका। 

🔴 एसपी बोले-सीमाओं पर सख्ती से करें जांच 

औषधि के नाम पर अल्कोहल से भरी बोतलें बरामद होने के बाद पुलिस अधीक्षक गोपालगंज आनंद कुमार ने सीमावर्ती इलाके के सभी थानों को सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी किये जाने की आशंका जताते हुए एसपी ने कुचायकोट, कटेया, गोपालपुर, भोरे, विजयीपुर व जादोपुर थाने की पुलिस को विशेष रूप से चौकसी बढ़ाने और ऐसे औषधि वाले वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here