🔴 गालीबाज प्रबंधक के गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुरू हुआ हल्ला बोल
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। अपने कुकृत्यो को लेकर हमेशा चर्चा मे रहने वाले जिला मुख्यालय स्थित गीता इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ओपी गुप्ता एक बार फिर अपने कारनामे को लेकर चर्चा मे है। चर्चो की वजह पिछले बार की तरह इस बार भी अपने विद्यालय की महिलाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार व अश्लील हरकत करने का आरोप है। साथ-साथ प्रबंधक द्वारा महिला को मोबाइल पर भद्दी भद्दी गाली देकर महिला का चरित्र हनन करने का आडियो भी शोसल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। पीड़ित महिला ने एसपी से मिलकर जब आपबीती और वायरल आडियो सुनाया तो पुलिस कप्तान भी प्रबंधक ओपी गुप्ता के कुकृत्यो को सुनकर दंग रह गये। एसपी सचिन्द्र पटेल ने तत्काल सीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पीडिता के तहरीर पर कुबेरस्थान पुलिस ने गालीबाज प्रबंधक पर छेडखानी सहित तमाम धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुटी है। इधर प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित महिला सहित समाजिक संगठन के लोगो ने स्कूल गेट पर धरना शुरू कर दिया है।
काबिलेगोर है कि कभी स्कूल बस मे गाजा बरामद को लेकर तो कभी बस चालक को क्लास रुम मे बन्द कर बेरहमी से पीटने तो कभी बीच सेसन मे छात्रो का नाम काटकर जिन्दगी बर्बाद करने तो कभी महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप मे हमेशा चर्चा मे रहने वाले गीता इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक ओपी गुप्ता एक बार फिर अपने विद्यालय के महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ व गाली-गलौच करने के विवादो मे फस गए है।
🔴 महिला ने एसपी को सुनायी आपबीती
जनपद के कसया निवासी अंजुम आरा ने पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल को दिए गये प्रार्थना पत्र मे कहा गया है कि गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ओपी गुप्ता ने बीते वर्ष सितंबर 2020 में अपने विद्यालय मे पीआरओ के पद पर उन्हे नियुक्त किया था। इसके लिए प्रबंधक ने 15 हजार प्रति माह वेतन देने की बात कही थी। महिला कर्मी का कहना है कि वह जब से स्कूल गई तभी से विद्यालय के प्रबंधक ओपी गुप्ता उसके प्रति गंदी नीयत से साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने लगे। महिला ने शिकायती पत्र में लिखा है कि विद्यालय के एमडी ओपी गुप्ता कई बार उसे अलग अलग जगहों पर छूते थे जिसका वह विरोध करती थी तो उसे स्कूल से निकालने की धमकी देते थे। महिला ने कहा कि लोकलाज के डर से वह शान्त रही लेकिन हद तब हो गयी जब ओपी गुप्ता ने उन्हे अपने साथ सोने के लिए दबाब बनाने लगा जिसका विरोध करने पर बकाया वेतन का 39 हजार रुपये रोकर वह उन्हे विद्यालय से निकाल दिया
🔴 फोन पर प्रबंधक देने लगा गाली
पीडिता के मुताबिक स्कूल से निकाले जाने के बाद अंजूम आरा ने बीते 12 अगस्त को स्कूल के प्रबन्धल ओपी गुप्ता के मोबाइल नम्बर पर फोन कर अपने वेतन की बकाया धनराशि 39 हजार देने के बारे में पूछा तो अचानक प्रबंधक ओपी गुप्ता ने महिला को भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। पीड़िता का कहना है कि वह बार बार कहती रही कि सर गाली क्यो दे रहे है लेकिन प्रबंधक के तरफ से लगातार अपशब्दो का बौछार कर मेरा चरित्र हनन किया जाता रहा। इस दौरान प्रबन्धक ने मेरे घर आकर मेरी इज्जत तार तार करने की धमकी भी दिया।
🔴 छेडखानी सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज
पीड़ित महिला की शिकायत व उसके द्वारा प्रस्तुत किये साक्ष्य को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने पूरे मामले को सीओ सदर संदीप वर्मा को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। सीओ द्वारा मामले की जांच के बाद जनपद के कुबेरस्थान पुलिस ने ओपी गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 129/21 धारा 354, 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश मार मार रही है।
🔴 गिरफ्तारी कौ लेकर धरना जारी
महिला के साथ छेड़खानी करने व फोन पर गाली-गलौच करने वाले प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाजिक संगठन व छात्र संघ ने विद्यालय गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने गालीबाज और अय्याश प्रबंधक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अडिल है। इस दौरान आक्रोशि छात्रों ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
🔴 पूर्व मे प्रबंधक पर दर्ज हो चुका है छेडखानी का मुकदमा
कहना न होगा कि वर्ष 2016 मे गीता इन्टरनेशनल पब्लिक स्कुल की एक शिक्षिका ने प्रबंधक ओपी गुप्ता पर छेड़खानी तथा मांसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कुबेरस्थान थाने में तहरीर दिया था। महिला शिक्षिका की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उस समय पीड़ित महिला ने जब प्रबंधक ओपी गुप्ता की करतूत अपने परिजनों को बताया था उस समय आक्रोशित परिजनो ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधक की खूब कुटाई भी की थी।
-------------------------------------------------------------------
🔴 इस संबंध मे गीता इन्टरनेशनल पब्लिक स्कुल के प्रबंधक ओपी गुप्ता से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर लगातार संपर्क साधा गया किन्तु उनसे बात नही हो सकी है। इस खबर से संबंधित अगर किसी के पास अन्य जानकारी उपलब्ध हो या कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष इस खबर पर रखना चाहता हो तो हमे 9919528245 पर वाटसप या फोन कर सकता है। युगान्धर टाइम्स उस व्यक्ति का पक्ष और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करेगा।
No comments:
Post a Comment