कुशीनगर। कोरोना मरीजों की संख्या मे लगातार हो रही कमी को दृष्टिगत रखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तर प्रदेश में शनिवार के लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ रविवार को बाजार बंद रहेंगे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी। गृह विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक अब प्रदेश में सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लोग सामान्य रूप से आवाजाही कर सकेंगे।
🔴 सीएम ने टीम-9 के साथ बैठक में दिया था आदेश
यूपी में शनिवार का लॉकडाउन खत्म करने के लिए सीएम योगी ने बुधवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए बनी टीम-09 के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया था। इसके बाद गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की। बैठक में सीएम ने राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के बाद माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ पठन-पाठन शुरू करने का निर्देश दिया। स्कूल-कालेजों को खोलने का निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि सभी जगह कक्षाएं दो पाली में चलें। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाओं में नए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर स्थान पर हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाना। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने लगातार पुलिस पेट्रोलिंग पर भी बल दिया। बैठक में कहा गया कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment