कुशीनगर :ब्लाक प्रमुख चुनाव मे भाजपा का लहराया परचंम - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 10, 2021

कुशीनगर :ब्लाक प्रमुख चुनाव मे भाजपा का लहराया परचंम

🔴 जिले के 14 सीटों में से 12 पर भाजपा का कब्जा, दो पर सपा की हुई जीत

🔴 चौदह सीटों में से आठ सीटो पर भाजपा के उम्मीदवारों को जीत के सेहरा बधा निर्विरोध, छह पर हुआ है चुनाव

🔴युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जनपद के चौदह ब्लाक प्रमुख पद में से छह ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ। जबकि आठ ब्लाकों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख पदों के चुनाव में भाजपा समर्थित चार प्रत्याशीयों ने जहा जीत हासिल की है वही सपा के दो उम्मीदवारों के सिर पर जीत का सेहरा बधा है।  इस तरह जिले के 14 सीटों मे से 12 सीटो पर सत्ता का परचम लहराया है जबकि सपा रामकोला व कसया के दो सीटों पर ही सिमट कर रह गई।


गौरतलब है कि कुशीनगर जिले में कुल 14 ब्लाक हैं, सभी सीटों पर सत्ताधारी दल भाजपा की ओर से समर्थित प्रत्याशी चुनावी मैदान मे पूरे दम-खम के साथ ताल ठोक रहे थे। जनपद के कुल चौदह ब्लाको मे से रामकोला,कसया, दुदही, विशुनपुरा, खड्डा व पडरौना में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान व मतगणना हुआ। जिसमे रामकोला से सपा के दिग्विजय सिंह ने64 वोट प्राप्त किया जब आशुतोष को 47 वोट पाकर ही संतोष करना पडा। इसी तरह कसया मे सपा के रीना यादव को 23 वोट मिला जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी को 16 वोट मिले। इन दोनो सीटो पर सपा ने जीत हासिल की है वही विशुनपुरा मे भाजपा के युवा प्रत्याशी विन्ध्यवासिनी श्रीवास्तव ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र को 10 मतो से पराजित कर एतिहासिक जीत दर्ज किया है। भाजपा के विन्ध्यवासिनी श्रीवास्तव को 66 वोट मिले है जबकि पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र वीरेन्द्र यादव को 56 वोट लेकर ही संतोष करना पडा। इस तरह विन्ध्यवासिनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेन्द्र यादव को दस मतो से पराजित किया जबकि चार वोट यहा अवैध घोषित हुए। इसी तरह दुदही से भाजपा उम्मीदवार रमावती देवी 71 वोट, खड्डा से भाजपा प्रत्याशी व सासंद विजय दूबे के पुत्र शंशाक दूबे 78 वोट व पडरौना से पूर्व ब्लाक प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने 146 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज किया है। इस तरह ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया।


🔴 आठ ब्लाको मे निर्विरोध बने प्रमुख

नामांकन पत्र दाखिल होने की समय सीमा समाप्त होने के बाद सिगल पर्चा होने की वजह से आठ सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया था। कप्तानगंज से विशाल सिंह, तमकुहीराज से अनुराधा राय, फाजिलनगर से उर्मिला जायसवाल, सुकरौली से रंजना पासवान, सेवरही से अन्नु तिवारी, हाटा से आरजू राव व मोतीचक से अर्चना सिंह का सिंगल पर्चा दाखिल हुआ है। इनके खिलाफ कोई प्रत्याशी मैदान मे नही उतरने के वजह से यह सभी योद्धा पहले ही जीत सुनिश्चित हो गया था और यहब्लाक प्रमुख के कुर्सी पर विराजमान हो गये है। इधर शुक्रवार को पर्चा वापसी के दौरान नेबुआ नौरंगिया से जूही, शकुन्तला देवी व विनीता ने अपना पर्चा वापस ले लिया। नतीजतन विन्दू देवी भी मतदान से पूर्व निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हो गयी है। इस जिले मे कुल आठ ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गये है।


🔴 युवा ब्लाक प्रमुख बनने का गौरव हुआ प्राप्त

जनपद मे हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव मे भाजपा के नवनिर्वाचित विशुनपुरा ब्लाक प्रमुख विन्ध्यवासिनी श्रीवास्तव को सबसे युवा ब्लाक प्रमुख बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसी तरह खड्डा के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व सांसद पुत्र शशांक दूबे और रामकोला से सपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह भी सबसे युवा प्रत्याशियों मे शुमार है। भाजपा के खड्डा प्रमुख इसके पहले भी नेबुआ-नौरंगिया के ब्लाक प्रमुख रह चुके है। नवनिर्वाचित यह तीनो ब्लाक प्रमुख लगभग हमउम्र बताये जाते है। जो युवा राजनीति के प्रेरणा बनकर उभरे है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here