संचारी रोग नियंत्रण वाहन को डीएम ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना - Yugandhar Times

Breaking

Friday, July 2, 2021

संचारी रोग नियंत्रण वाहन को डीएम ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से एम्बुलेंस, फागिंग एंव स्वच्छता जागरुकता के लिए संचालित वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह गाडि़यां सबसे पहल संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर जाएगी फिर वहा से चिकित्सकों के टीम के साथ गांव मे पहुंचकर रोगियों का जायजा लेंगे।  

गौरतलब है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जनपदो के सीएमओ को यह निर्देश दे रखा है कि किसी भी बीमार व्यक्ति की मौत दवा के अभाव मे न होने पाए। दवा के अभाव मे कोई भी व्यक्ति बीमार न रहे इसको ध्यान मे रखते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत विगत वर्षों से कई गयी है ताकि संक्रामक सहित अन्य बीमारियों पर काबू पाया जा सके। 

गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि मौसम मे बदलाव होते ही अक्सर लोग बीमारियों के चपेट मे आ जाते है। कोरोना वायरस के खौफ से सामान्य बीमारी भी लोगो को अब डरावनी लगने लगी है। इसके अलावा जेई और एईएस जैसे बीमारी पर रोकथाम के लिए एंव इन संक्रामक बीमारी के प्रति लोगो को सतर्क व जागरूक करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेई, एईएस व डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां पूर्वाचंल मे अधिक होती है। इन बीमारियों पर पुरी तरह काबू पाने के लिए विगत तीन वर्षों से जुलाई माह मे इस अभियान को चलाया जाता है। पूरे एक माह के प्लान मे एक से 15 जुलाई तक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा उसके बाद 16 जुलाई से दस्तक अभियान चलेगा। डीएम ने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री टीम बनाकर घर-घर जाएंगी और बीमार बच्चों की मॉनिटरिंग करेगी। इस दौरान वह लोगो को जल जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करेगी और घरो के आसपास पानी इकट्ठा न होने देने की सुझाव देंगी। यहा बताना होगा कि जनपद में संचारी रोग संबंधित अब तक 45 मामले सामने हैं इनसे से 41 मामले दिमागी बुखार के तथा चार मामले जापानी इंसेफेलाइटिस के है। इसके अलावा मलेरिया के दो और कालाजार के चौदह मामले हैं। 

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि संचारी रोग नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहना न होगा कि डीएम लगातार बैठकों मे भी सभी अधिकारियों को निर्देशित करते रहे है कि संबंधित स्थलों का भौतिक रूप से भ्रमण किया जाए। आशा तथा आंगनवाडी कार्यकत्री समय से बुखार के रोगियों को चिन्हित कर उसे इंसेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज  मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here