समाधान दिवस मे आये 21 मामले, मौके पर सात हुआ निस्तारण - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 17, 2021

समाधान दिवस मे आये 21 मामले, मौके पर सात हुआ निस्तारण

🔴जिलाधिकारी बोले-शिकायतो के निस्तारण मे लापरवाही कदापि बर्दाश्त नही

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क

 कुशीनगर। जनपद के पडरौना तहसील मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 21 मामले आये इनमे से सात मामलो का मौके पर निस्तारण किया जा सका है। शेष मामलो को संबंधित विभागाध्यक्षो को निर्धारित तिथि के भीतर  निस्तारित करने का निर्देश देकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्धारित समय पर पडरौना तहसील पहुचे जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने  संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई किये। इस दौरान जिलेभर के मौजूद जनपद के विभिन्न विभागों के आला अफसरों को निर्धारित समयावधि के भीतर जन समस्याओं को गुणवत्ता के साथ त्वरित निस्तारण करने आदेश दिया। डीएम ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि शिकायत पत्रो के निस्तारण मे किसी प्रकार की  शिथिलता व लापरवाही कदापि  बर्दाश्त नही की जाएगी।  जिलाधिकारी ने इस दौरान  कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इस मंशा के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभाग प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्व रुप से करे। उन्होने यह भी कहा कि सभी अधिकारी , कर्मचारी व ग्रामीण स्तरीय कर्मी जन समस्याओं के प्रति पूरे मनोयोग से हर छोटी छोटी शिकायतो और समस्याओं पर विशेष रुप से ध्यान दे और उसका समाधान जिस स्तर पर संभव हो सके तत्काल करे। आयोजित  सम्पूर्ण समाधान  दिवस में कुल 21मामले पंजीकृत हुए, जिसमें  राजस्व विभाग 11, पुलिस विभाग के 5, विकास के 3 तथा  अन्य विभागों के 2 मामले प्रस्तुत किये गए। इनमे से मौके पर  कुल 7 प्रकरणो का निस्तारण किया गया। शेष अनिस्तारित प्रकरणो को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित कर आख्या प्रेषित किये जाने के निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, उप जिलाधिकारी पड़रौना कोमल यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी  विमलेश कुमार, सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण व पुलिस विभाग के अधिकारी गण के साथ तहसील के  अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here