🔴 बेहतर टीम वर्क, विभागीय समन्वय और समय से की गई तैयारियों के कारण चार वर्षों से प्रदेश में बाढ़ से बहुत कम हुई जन और धन हानि
🔴 सीएम योगी ने बाढ से पूर्व ली बाढ की तैयारियों का वर्चुअल समीक्षा
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ के दृष्टिगत कुशीनगर अतिसंवेदनशील जनपदों के श्रेणी आता है। इस लिए राहत व बचाव का पुख्ता इंतजाम अभी कर ले। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य के लिए बड़े और मध्यम आकार की नौकाएं ही उपयोग में लायी जाएं, छोटे आकार की नौका किसी भी दशा में इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए। सीएम योगी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की फ्लड बटालियन को क्रियाशील कर डिप्लाॅय करने के निर्देश दिए और बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराये जाने की बात दोहरायी।
बाढ़ के प्रति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार राहत सामग्री के पैकेट अभी से तैयार कर लिए जाएं। उन्होंने बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावित लोगों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था व बाढ़ की दृष्टि से अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील जनपदों में नौकाओं की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक मे एक - एक विन्दुओ पर बारीकी से चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ के मद्देनजर प्रदेश के सभी जनपदों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न, दाल इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। किसानों के लिए खाद-बीज की कमी नही चाहिए। तथा क्रय केंद्रो पर खरीदे गए गेहूं का सुरक्षित भण्डारण किया जाए, ताकि वह बारिश से भींगकर खराब न हो सके। योगी ने सभी जिलाधिकारियों को नदियों से निकलने वाली बालू का त्वरित गति से आॅक्शन कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार, उप जिलाधिकारी तमकुहीराज ए0 आर0 फ़ारुखी, अधिशाषी अभियंता बाढ़ महेश कुमार सिंह, डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment