CM योगी बोले-बाढ के दृष्टिगत कुशीनगर है अतिसंवेदनशील जनपद - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, June 10, 2021

CM योगी बोले-बाढ के दृष्टिगत कुशीनगर है अतिसंवेदनशील जनपद


🔴 बेहतर टीम वर्क, विभागीय समन्वय और समय से की गई तैयारियों के कारण चार वर्षों से प्रदेश में बाढ़ से बहुत कम हुई जन और धन हानि

🔴 सीएम योगी ने बाढ से पूर्व ली बाढ की तैयारियों का वर्चुअल समीक्षा

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ के दृष्टिगत कुशीनगर अतिसंवेदनशील जनपदों के श्रेणी आता है। इस लिए राहत व बचाव का पुख्ता इंतजाम अभी कर ले। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य के लिए बड़े और मध्यम आकार की नौकाएं ही उपयोग में लायी जाएं, छोटे आकार की नौका किसी भी दशा में इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए। सीएम योगी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की फ्लड बटालियन को क्रियाशील कर डिप्लाॅय करने के निर्देश दिए और बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराये जाने की बात दोहरायी। 

सूबे के मुखिया आदित्यनाथ बुधवार को देर शाम बाढ़ पूर्व बाढ से बचाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों, बाढ़ नियंत्रण से सम्बन्धित अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। कुशीनगर के एनआई सी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जिलाधिकारी एस राजलिंगम अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक से जुड़े थे। सीएम ने बाढ़ के दौरान उत्पन्न व फैलने वाले संक्रमण रोगो के रोकथाम के अलावा अन्य स्वास्थ्य जनित परिस्थितियों निपटने के लिए के  सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश देते हुए पशुओं के लिए भूसे, हरे चारे, चोकर इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेहतर टीम वर्क, विभागीय समन्वय तथा समय से की गई तैयारियों के कारण विगत चार वर्षों से प्रदेश में बाढ़ से बहुत ही कम जन और धन हानि हुई। मुख्यमंत्री ने 15 जून, के बाद सभी जनपदों में बाढ़ के प्रति अलर्ट लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सूबे के सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिसअधीक्षकों को बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी जनपदों में बाढ़ कण्ट्रोल रूम को कार्यशील कर दिया जाए, इनमें प्रशिक्षित लोगों को निरन्तर निगरानी पर लगाया जाए। 

बाढ़ के प्रति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार राहत सामग्री के पैकेट अभी से तैयार कर लिए जाएं। उन्होंने  बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावित लोगों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था व बाढ़ की दृष्टि से अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील जनपदों में नौकाओं की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक मे एक - एक विन्दुओ पर बारीकी से चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ के मद्देनजर प्रदेश के सभी जनपदों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न, दाल इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। किसानों के लिए खाद-बीज की कमी नही चाहिए। तथा क्रय केंद्रो पर खरीदे गए गेहूं का सुरक्षित भण्डारण किया जाए, ताकि वह बारिश से  भींगकर खराब न हो सके। योगी ने सभी जिलाधिकारियों को नदियों से निकलने वाली बालू का त्वरित गति से आॅक्शन कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार, उप जिलाधिकारी तमकुहीराज ए0 आर0 फ़ारुखी, अधिशाषी अभियंता बाढ़ महेश कुमार सिंह, डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here