🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के बाढ प्रभावित गांव शिवपुर में बुधवार की सुबह एक घायल तेंदुआ ने शौच करने निकले लोगों पर हमलावर हो गया। इस दौरान तेंदुआ दो लोगों को घायल कर आबादी के निकट आकर एक बांस की कोठरी में दम तोड़ दिया। इसकी सूचना लोगों ने वनकर्मियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मी तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए। जबकि दोनों घायलं का इलाज सोहगीबरवा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकारियों की जंजीर में जकड़ने से घायल होकर तेंदुआ हमलावर हुआ था जिससे हमला करने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मृत तेंदुए के शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिख रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, शिवपुर रेंज अंतर्गत शिवपुर गांव के सिवान में बुधावार की सुबह शौच करने निकले छोटेलाल मद्धेशिया और अंबरीश पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच तेंदुए को हमलावर होता देख मौके पर और लोग पहुंच गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुटते देख तेंदुआ भागने लगा। जिसके बाद तेंदुआ आबादी के निकट राजेश सिंह और राजकुमार के घर के बगल में बांस की कोठरी में बैठ गया। जहां पर कुछ देर बाद तेंदुए की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment