घायल तेंदुआ ने किया दो लोगो को जख्मी, तोडा दम - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, June 16, 2021

घायल तेंदुआ ने किया दो लोगो को जख्मी, तोडा दम

🔴  शिकारियों के बिछाए गये जाल मे फसकर तेंदुआ हुआ था घायल

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर । जनपद के  खड्डा तहसील क्षेत्र के बाढ प्रभावित गांव शिवपुर में बुधवार की सुबह एक घायल तेंदुआ ने शौच करने निकले लोगों पर हमलावर हो गया। इस दौरान तेंदुआ दो लोगों को घायल कर आबादी के निकट आकर एक बांस की कोठरी में दम तोड़ दिया। इसकी सूचना लोगों ने वनकर्मियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मी तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए। जबकि दोनों घायलं का इलाज सोहगीबरवा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकारियों की जंजीर में जकड़ने से घायल होकर तेंदुआ हमलावर हुआ था जिससे हमला करने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मृत तेंदुए के शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिख रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, शिवपुर रेंज अंतर्गत शिवपुर गांव के सिवान में बुधावार की सुबह शौच करने निकले छोटेलाल मद्धेशिया और अंबरीश पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच तेंदुए को हमलावर होता देख मौके पर और लोग पहुंच गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुटते देख तेंदुआ भागने लगा। जिसके बाद तेंदुआ आबादी के निकट राजेश सिंह और राजकुमार के घर के बगल में बांस की कोठरी में बैठ गया। जहां पर कुछ देर बाद तेंदुए की मौत हो गई।  

शिवपुर रेंजर अनूप वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जा रही है। जबकि एसडीओ चंदेश्वर सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर वनकर्मियों की टीम पहुंची है। हालांकि घटनास्थल कुशीनगर सीमा और बिहार राज्य से सटा हुआ है। जिसके चलते कुशीनगर जिले के प्रभागीय वनाधिकारी पहुंचे हैं। मृत तेंदुए की शरीर के पिछले हिस्से पर चोट के निशान दिख रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here