लव जेहाद: सोनू शुक्ला बनकर भजन गायिका को फसया, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, June 8, 2021

लव जेहाद: सोनू शुक्ला बनकर भजन गायिका को फसया, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

🔴 पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ लव जेहद सहित विभिन्न धाराओं गंभीर मे दर्ज किया मुकदमा

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र मे लव जेहाद का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि गोरखपुर के रहने वाले युवक ने हाटा नगर की रहने वाली युवती को अपना नाम सोनू शुक्ला बताकर पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे नशीली दवा खिलाकर उसके साथ अपना मुंह काला करते हुए वीडियो बनाया और फोटो शूट किया।  इसके बाद शातिर युवक ने युवती को मुस्लिम धर्म स्वीकार कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। सच्चाई जानने के बाद युवती ने जब शादी करने से इंकार कर दी तो युवक ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी युवक की पहचान इमरान हाशमी के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी देने आईटी एक्ट व लव जेहाद का मुकदमा दर्ज किया है। 

जानकारी के मुताबिक, हाटा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती जागरण मंडली में भजन गायिका है। वह गोरखपुर में रहकर जागरण में भजन गाती है। उसी जागरण मंडली टीम में ऑर्गन बजाने वाले एक युवक ने अपना नाम सोनू शुक्ला बताकर पहले लड़की से दोस्ती की और फिर उसे अपने प्रेम जाल मे फंसा लिया। सजातीय होने के भ्रम में युवती भी युवक के नजदीक आ गई। इस बीच कथित सोनू नाक युवक ने युवती पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। युवती जब उसके घरवालों से मिलने की बात कही तो वह उसे लेकर गोरखपुर के पादरी बाजार स्थित एक कमरे पर गया। बताया जाता है कि कमरे में युवती को मुस्मिल धर्म से सम्बन्धित चिन्ह दिखा तो उसका माथा ठनका. उसने पूछा तो युवक बहाना बनाने लगा. इस बीच युवक ने युवती को खाने में नशीली गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. होश में आने पर युवती ने युवक से कभी न मिलने की बात कही तो युवक ने उसकी पिटाई की ओर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

🔴 लोकलाज डर से सब कुछ सहती रही युवती

 बताया जाता है कि आरोपी  लगातार युवती को ब्लैकमेल करता रहा। युवती लोकलाज के डर से सबकुछ सहती रही. इस बीच युवती की शादी तय हो गई, लेकिन इमरान हाशमी नामक युवक ने युवती के होने वाले पति को अश्लील वीडियो और फोटो भेज दिया, जिससे युवती की शादी टूट गई. इमरान हाशमी नामक युवक युवती पर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने और निकाह करने का दबाव बना रहा है, जबकि वह पहले से ही शादी शुदा है। 

🔴 फेक फेसबुक अकाउंट से करता था ब्‍लैकमेलिंग

इमरान हाशमी ने युवती के नाम से फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट भी बना रखी है, जिस पर वह युवती की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहा था। मुस्लिम युवक ने युवती से जबरदस्ती सिंदूर लगवाकर फोटो भी खिंचवाया है, जिसे वह फेसबुक पर शेयर कर दिया है। लव जेहाद की शिकार हुई युवती

अब न्याय के लिए गुहार लगा रही है. इस मामले में युवती ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने को बचाने की गुहार लगाई है। पीडिता अपर पुलिस को बताया कि अभी भी युवक उसे मैसेज कर बदनाम करने और जिन्दगी तबाह करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने एएसपी को अपने मोबाइल मे मौजूद मैसेज भी दिखाए। इसके बाद एएसपी ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस संबंध मे सीओ कसया पियूषकांत राय का कहना है कि आरोपी युवक इमरान हाशमी उर्फ सोनू निवासी लतीफ नगर शाहपुर गोरखपुर के खिलाफ धारा 376,323, 506, 328, 50, 406 आईपीसी 66 डी व आईटी एक्ट के तहत मुुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here