थानेदार का दावा: ' दारू और बालू की तस्करी कभी बंद नहीं हो सकती - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, June 6, 2021

थानेदार का दावा: ' दारू और बालू की तस्करी कभी बंद नहीं हो सकती

🔴 तरयासुजान एसओ और उनके मातहतों के साथ तस्कर की हो रही वार्ता का आडियो वायरल के बाद हुई कार्रवाई

🔴 एसओ धर्मेंद्र सिंह और तीन पुलिसकर्मी निलंबित, बहादुरपुर चौकी के पुरा स्टाफ हुआ लाइन हाजिर

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। सूबे मे सरकार किसी की भी हो, सूबे का वजीरे आला कोई भी हो लेकिन जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्रो मे तस्करी का अवैध धंधा रुकने का नाम नही ले रहा है। वजह यह है कि तस्करी का यह अवैध कारोबार थानाध्यक्ष के कुर्सी के नीचे से होकर गुजरती है। यकीन नही हो रहा है तो तरयासुजान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह और उनके मातहतों के साथ तस्कर की हो रही वार्ता का आडियो सुन लिजिए जिसमे थानेदार वर्दी के रौब मे सरकार को खुली चुनौती दे रहे है कि दारु और बालू की तस्करी कभी बंद नही हो सकता है, और इनके चमचे हाँ मे हाँ मिला रहे है। वायरल आडियो के बाद  न सिर्फ पुलिस महकमा की थू-थू हो रही है बल्कि योगी सरकार की भी किरकिरी हो रही है। ऐसे मे यह कहना मुनासिब होगा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और अवैध कारोबार के खिलाफ चाहे जितना भी अभियान चला ले, किन्तु उनकी नेक-नीयती मंसूबे पर पानी फेर शासन-सत्ता की छवि बिगाड़ने मे उनकी पुलिस कोई कसर नही छोड रही है। हालांकि कि पुलिस महकमा ने एसओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर बहादुरपुर पुलिस चौकी के सभी सिपाहियों को लाइन हाजिर करके मामले को पटाक्षेप करने मे जुटी है। 

काबिलेगोर है कि सोशल मीडिया पर जनपद के तरयासुजान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह और कुछ पुलिस कर्मियों के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एसओ द्वारा दावा किया जा रहा है कि दारू व बालू की तस्करी कभी बंद नहीं हो सकती। करीब छह मिनट के इस ऑडियो में बार्डर क्षेत्र में हो रही तस्करी की गतिविधि व तस्करो और थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह की आपसी गठजोड़ की पूरी कहानी बयां हो रही है। हालांकि तरयासुजान एसओ इस आडियो को इनकार कर रहे हैं। बताया जाता है कि वायरल आडियो को जब एडीजी ने स्वत: संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक शतेन्द्र पटेल को मामले की जांचकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया उसके बाद कुशीनगर के पुलिस महकमा मे खलबली मच गयी। फिर क्या जांच मे दोषी पाए जाने पर एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने इस मामले में एसओ तरयासुजान धर्मेन्द्र सिंह सहित तीन पुलिसकर्मियों को जहां निलंबित कर दिया है। वहीं बहादुर पुलिस चौकी का पूरा स्टॉफ लाइन हाजिर हो गया है।

🔴 वायरल आडियो

वायरल हुए ऑडियो में एसओ यह दावा कर रहे है कि दारू और बालू की तस्करी कभी भी बंद नहीं हो सकता है। पुलिस तो महज एक हजार ट्रक में से एक ट्रक को पकड़कर अपनी औपचारिकता पूरी करती है। अगर ऐसा भी नहीं किया जाए तो शेर को भोजन भला माद में कौन डालेगा। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह का यह दावा पुलिस महकमा और तस्करों के बीच चोली-दामन के रिश्ते की पोल खोल दिया हैं। वायरल आडियो में बालू से लदी ट्रक पकड़े जाने के बाद सिफारिश करने गए अवैध कारोबारी से बातचीत का रिकार्ड है। ऑडियो में एसओ बेखौफ बडी निर्जलता से कह रहे हैं कि हाईवे से जाने वाले ट्रकों को वे कभी भी नहीं पकड़ते हैं। कभी-कभी वे एक अदद ट्रक पकड़ कर औपचारिकता निभाते हैं। वह यह भी दावा कर रहे है कि एक हजार ट्रक में से महज एक वाहन ही पुलिस पकड़ती है बाकी के ट्रकों में कुछ भी जा रहा है, उससे पुलिस को कोई मतलब नहीं होता है। केवल संबंधित को सिस्टम फॉलो करना पड़ेगा। बातचीत के क्रम में एसओ कहते हैं कि इंस्पेक्टर अगर फिल्ड में निकलेगा तो कुछ तो कार्रवाई होनी ही चाहिए। इसी तरह दावा किया जा रहा है कि बालू और दारू कभी भी बंद नहीं हो सकती है।  वायरल हुए ऑडियो के संबंध में तरयासुजान के  निलंबित एसओ धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि ऑडियो से उनका या उनके थाने का कोई लेना देना नहीं है। यह सब उनके खिलाफ साजिश है। इधर अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पुरी बहादुरपुर चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here