सपा नेता मनीष पर जानलेवा हमला, सभी ने की निंदा - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, June 16, 2021

सपा नेता मनीष पर जानलेवा हमला, सभी ने की निंदा

🔴 घटना को लेकर सपाईयो मे रोष व्याप्त, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जनपद के सेवरही क्षेत्र के सपा नेता मनीष श्रीवास्तव पर अराजक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है।पीड़ित सेवरही नगर के वार्ड संख्या 5 निवासी मनीष श्रीवास्तव ने इस मामले में थाना प्रभारी को तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कार्यकर्ता पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी मिलने पर सपाइयो ने जहा रोष व्यक्त किया है वही सपा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

पीड़ित मनीष श्रीवास्तव द्वारा थानाध्यक्ष को दिये गये प्रार्थना पत्र मे कहा गया है मंगलवार की शाम सेवरही नगर मे स्थित एक सपा कार्यकर्ता के दुकान पर बैठकर वह कुछ कार्य निबटा रहे थे। इसी दौरान कस्बा निवासी बृजेश गुप्ता पुत्र इंद्रजीत ने कुछ बात करने के लिए उन्हें उन्हे पीएनबी बैंक के पास ले गया। सपा नेता मनीष के मुताबिक जब पंजाब बैंक के मुख्य द्वार पर पहुचे तो वहा पहले से घात लगाकर बैठे पप्पू जायसवाल पुत्र श्रीराम मुझे धक्का देकर गिरा दिया और हमारा गला दबाने लगा। सपा नेता ने अपने तहरीर मे लिखा है कि उनकी चीख-पुकार सुनकर अगल- बगल के लोग दौड कर आए तो हमलावर उन्हे छोडकर भाग गया और किसी तरह से उनकी जान बची। मनीष का कहना है कि हमलावर पप्पू दबंग किस्म का व्यक्ति है और कमजोर लोगो पर धौस जमाता है। सपा नेता ने कहा कि कुछ दिनो पूर्व उन्होंने नगर के टूटी-फूटी सडको को लेकर टिप्पणी किया था इससे नराज पप्पू ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी थी इस घटना को पप्पू द्वारा उसी परिक्षेप मे अंजाम दिया गया है।सपा नेता पर हुए इस हमले की जानकारी होतें ही पूर्व मंत्री ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व विधायक नंद किशोर मिश्र  आदि ने इसकी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है. दूसरी ओर आइटी सेल प्रभारी देवीलाल यादव के उक्त प्रकरण में ट्वीट कर सूबे के बरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित सपा नेताओं को ध्यान आपेक्षित किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here