सम्मान समारोह मे खुलकर उडाई गयी कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, June 15, 2021

सम्मान समारोह मे खुलकर उडाई गयी कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां

🔴 भाजपा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए किया था सम्मान समारोह का आयोजन

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए को लेकर सरकार जहां गाइडलाइंस जारी कर समय समय पर लोगो जागरूक करने की बात कर रही है वही सत्ता दल के लोग " न दो गज दूरी, न मास्क है जरुरी।" के तर्ज पर योगी सरकार ने निर्देश को ठेंगा दिखा रही है। हुआ यह कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सरगर्मी तेज होने के बाद रविवार को भाजपा द्वारा नवनियुक्त ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।  कोरोना प्रोटोकाल को ताक पर रखकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में सैकड़ों लोग जमा हुए और इसमें से अधिकांश लोग न तो मास्क पहने हुए थे और न ही सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए दिखे।

काबिलेगोर है कि जनपद में कोरोना महामारी को देखते हुए धारा 144 लागू है। इसके बावजूद कुशीनगर जनपद मे सैकड़ों लोगो के उपस्थिति मे सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर न सिर्फ कोरोना प्रोटोकाल की खुलेआम धज्जियां उडाई गयी बल्कि सत्ता दल के लोगों द्वारा ही सरकार की किरकिरी की जा रही। मजे की बात यह है ऐसे कार्यक्रमों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय धृतराष्ट्र की भूमिका मे तमाशबीन बन जा रही है। एसडीएम प्रमोद तिवारी कहते हैं कि उनके यहां से इस कार्यक्रम की परमिशन नहीं ली गई है. इतना बड़ा कार्यक्रम कैसे आयोजित हुआ इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है. बात सत्ता से जुड़ी है इसलिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी कार्रवाई करने के बजाय अपनी जबाबदेही से पल्ला झाड़ रहे है। कहना न होगा कि जिस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष जब उपस्थित हों तो जिला प्रशासन से कार्रवाई की क्या उम्मीद की जा सकती है।

🔴 6 जुलाई तक धारा 144 लागू है

कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मोतीचक में रविवार को भाजपा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में लगभग सौ से ज्यादा लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया था। बताया जाता है कि कार्यक्रम मे मौजूद कुछ गिने-चुने लोगों को छोड दिया जाए तो अधिकांश लोगो ने "न दो गज दूरी न मास्क है जरुरी।" फलसफा को चरितार्थ कर खुले रुप से शासन - प्रशासन को चुनौती देते देखा गया। यहां बताना जरूरी है कि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक शासन द्वारा सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाया गया है। इसके अलावा शादी-विवाह व अन्य समारोह मे अधिकतम 25 लोगो को ही शामिल होने की इजाजत दी गयी है। इसके कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में 6 जुलाई तक धारा 144 लागू है और किसी भी सार्वजनिक/ राजीनीतिक कार्यक्रम पर रोक लगी हुई है. उसके बाद भी कार्यक्रम को आयोजित किया गया था.

🔴 कैसे होगी कार्रवाई

नव निर्वाचित प्रतिनिधियो के सम्मान व प्रमुख पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष मे समर्थन हासिल करने के लिए आयोजित समारोह मे सांसद विजय दुबे , राज्यमंत्री अतुल सिंह, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, हाटा विधायक पवन केडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं उस कार्यक्रम मे मौजूदगी रहे। ऐसे मे सवाल यह उठता है कि सत्ता दल के लोगो के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई कर सकती है। इस संबंध मे हाटा उपजिलाधिकारी  प्रमोद त्रिपाठी कहना है कि जिले में धारा 144 लागू है. इस तरह के किसी कार्यक्रम की परमिशन नहीं ली गई है. लेकिन, ऐसे कार्यक्रम होने के बाद कार्रवाई के सवाल पर एसडीएम ने चुप्पी साध लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here