नाबालिक बालिका से सामूहिक रेप करने वाले तीन दुष्कर्मी गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, June 10, 2021

नाबालिक बालिका से सामूहिक रेप करने वाले तीन दुष्कर्मी गिरफ्तार

🔴 कक्षा पांच की छात्रा से सात युवकों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म

🔴 दो आरोपी गिरफ्तारी हो चुकी है पहले गिरफ्तारी 

🔴 शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 11 वर्ष की दलित बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जल भेज दिया है। इसके पहले पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो दुष्कर्मियो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए  पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं। 

🔴 क्या है मामला

गौरतलब है कि परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि कक्षा पांच में पढ़ने वाली 11 वर्ष की यह छात्रा 30 मई की रात करीब आठ बजे शौच के लिए गांव के पश्चिम गई थी वहां गांव के सात युवकों ने पकड़कर उसे पीटा था और चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद सड़क पर छोड़कर भाग गए थे। बालिका के परिजन किसी रिश्तेदारी मे गए थे। चार दिन बाद जब परिजन  घर पहुंचे तो पीड़िता ने अपने  साथ गुजरी घटना की आपबीती बताई। बताया जाता है कि  परिजन पहले तो लोकलाज के भय से शांत थे, लेकिन जब आरोपियों में से किसी ने इस कुकृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो सोमवार की रात परिजन थाने पहुंचकर एसओ को तहरीर दी।

घटना की जानकारी होने पर देर रात एसपी सचिंद्र पटेल भी पहुंचे और पीड़िता के परिवारवालों से मिले। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशुनपुरा, कुबेरस्थान, सेवरही, तुर्कपट्टी, जटहां बाजार तथा बरवापट्टी थाने की पुलिस के साथ एसओजी को भी लगा दिया।साथ ही साथ शीघ्र गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा कर दी। इधर विशुनपुुरा थाने के एसओ ने तहरीर के आधार पर नामजद सातों आरोपियों पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, एसी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद विशुनपुरा 

पुलिस ने दो आरोपियों नूर मोहम्मद उर्फ लालू उम्र 23 वर्ष और नूरसेद उम्र 19 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दुदही टैक्सी  स्टैण्ड से विशुनपुरा, कुबेरस्थान ,तुर्कपट्टी , सेवरही ,तरयासुजान एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित तीन अभियुक्तों  मोजाहिद पुत्र जहरूद्दीन, शौकत अंसारी पुत्र क्यामुद्दीन, रबी आलम अंसारी पुत्र अता हुसैन अंसारी  निवासी साकिनान कोकिलपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य दो अभियुक्त नूर मोहम्मद उर्फ लालू पुत्र नसरुल्लाह, नूरसेद पुत्र मोहम्मद जान साकिनान कोकिलपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है  साथ ही साथ  घटना में सम्मिलित  दो अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है। एएसपी ने कहा कि यह एक चैलेजिंग और बड़ी घटना थी घटना में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उसी दिन पुरस्कार घोषित किया गया था तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी ह विशुनपुरा, कुबेरस्थान ,तुर्कपट्टी , सेवरही ,तरयासुजान,टीमें गठित कि गयी थी तथा सर्विलांस स्वाट को भी सहयोग हेतु लगाया गया था।  उन्होंने कहा कि सभी टीमों के सहयोग से अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से  पुरस्कृत किया है। 

🔴 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. मोजाहिद पुत्र जहरूद्दीन साकिन कोकिल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर ।

2. शौकत अंसारी पुत्र क्यामुद्दीन साकिन कोकिल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर । 

3. रबी आलम अंसारी पुत्र अता हुसैन अंसारी साकिन कोकिल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर ।

🔴 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टी

अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि दुष्कर्मियो को गिरफ्तार करने वालो मे प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता थाना तुर्कपट्टी, प्रभारी निरीक्षक कपिल चौधरी थाना तरयासुजान, थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना थानाध्यक्ष उमेश कुमार थाना कुबेरस्थान, थानाध्यक्ष  महेन्द्र चर्तुवेदी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर मय टीम अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here