कोरोना पीडि़तों के लिए विजय बने मसीहा - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, June 1, 2021

कोरोना पीडि़तों के लिए विजय बने मसीहा

🔴 कुशीनगर का लाल, कर रहा कमाल

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 
कुशीनगर । कोरोना संक्रमित होने पर जहां अपने अपनो से मुंह मोड ले रहे है वही कुछ ऐसे भी लोग है जो कोरोना पीडित और उनके परिजनों को आगे बढकर मदत कर रहे है।विजय श्रीवास्तव भी एक ऐसी ही शख्सियत है जो आमतौर पर गरीब,निराश्रित और जरुरतमंदों की सेवा के लिए जाने जाते है लेकिन इस कोरोना काल मे निस्वार्थ भाव से इनके द्वारा कोरोना मरीजों को की जा रही मदत ने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है। जरुरत चाहे आक्सीजन सिलेण्डर की हो या गोरखपुर मे किसी भी हास्पिटल मे बेड की या फिर दवा की आवश्यकता हो, विजय हर समय तत्पर रहते है। इतना ही नही आर्थिक मदत करने से भी वह पीछे नही रहते। यही वजह है कि समाज सेवा के क्षेत्र में कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके विजय को जरुरतमंदों अपना मसीहा कहने से गुरेज नही करता। ऐसे में कहना लाजमी है कि कुशीनगर का लाल गोरखपुर मे कर रहा है कमाल।
कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के माधोपुर खुर्द निवासी मुंशी रामअवतार के पौत्र एवं आई टी आई चरगावा से सेवा निवृत्त मुन्नू लाल श्रीवास्तव के पुत्र  विजय श्रीवास्तव संवेदनशील और बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। गरीब व जरुरतमंदों को मदत करने की प्रेरणा उन्हे अपने माता-पिता और दादाजी से विरासत मे मिली है।गोरखपुर जैसे शहर मे रहने बावजूद इनका पुरा परिवार हमेशा कुशीनगर अपने गांव आता रहता है।यही वजह है कि कुशीनगर का कोई भी जरुरतमंद इनके पास चला जाता है तो उसकी बढचढ मदत करते है। विजय कहते है कि मदत करने में किसी के साथ कोई भेदभाव नही रखना चाहिए वह गोरखपुर मे रहते है यहा देवरिया, महराजगंज, संतकबीर नगर और बस्ती आदि जगहो के  कोरोना पीडित उनके पास आए और उन्हे हर संभव मदद किए। लेकिन कुशीनगर का नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि कोई मेरे परिवार के बीच से आया है इस लिए आत्मियता थोडी बढ जाती है। बताया जाता है कि जिन परिवारो में कोरोना से मृत्यु के बाद उनके घर में कोई कन्धा देने वाला नहीं मिला उनके लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस व दाह संस्कार की व्यवस्था कराकर विजय श्रीवास्तव ने मानवता का मिसाल कायम किया है.



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here