CM योगी कोरोना पीडित परिवार से मिले, पूछा कुशलक्षेम - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, May 27, 2021

CM योगी कोरोना पीडित परिवार से मिले, पूछा कुशलक्षेम

🔴 सीएम ने आशा बहु से पूछा क्या करती है, दवा भी देती, किसको दवा देती है

🔴 ग्राम प्रधान को साफ-सफाई और सेनिटाइजर कराने मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क

कुशीनगर । सूबे के वजीरेआला योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एक सेनापति की भूमिका में दिखे। कोरोना की पहली लहर हो या दूसरी वह खुद तैयारियां का जायजा लेने के लिए ग्राउंड पर पहुचकर वास्तविक तस्वीर रुबरु हो रहे हैं। इसी क्रम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कुशीनगर मे थे। 

मौसम की बेरुखी के वजह से निर्धारित समय से तकरीबन एक घंटा विलम्ब सीएम का हेलीकॉप्टर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उतरा,जहां डीएम एसराज लिंगम ने सीएम का स्वागत किया। इसके बाद योगी सीधे विकास भवन स्थित इंटीग्रेट कोरोना नियंत्रण कक्ष (आईसीसीसी) पहुचे। यहां सीएम ने डीएम और सीडीओ से आईसीसीसी की कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए एक के एक कर लगातार कई सवाल दागे। पूछा कि कमांड सेन्टर मेमकितने टेलीफोन लाइन लगे है सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है या नही। उन्होने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों को ऑन स्क्रीन भी देखा। उसके बाद सीएम योगी का काफिला सडक मार्ग होते जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर ग्रामसभा सुसवलिया पहुचकर कोरोना पीडित परिवार से मिलकर कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद ग्राम प्रधान और आशा कार्यकत्री से मिले। महिला ग्राम प्रधान से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने निगरानी समिति की कार्यशैली के बारे मे जानकारी हासिल किया। उन्होने आशा से पूछा क्या करती है, दवा भी देती है, किसकों दवा देती है। आशा ने बताया कि जिसको सर्दी बुखार होता है उसे दवा दी जाती है । फिर सीएम आशा बहू से कई पूछे चिन्हित लोगों की सूची किसे सौंपती है, जाँच की टीम आती है कि नही, अभी तक कितने लोगों को दवा दिया है, यहाँ कितने कोरोना पीड़ित है उनका इलाज चल रहा है कि नही, डॉक्टर बराबर विजीट करते है कि नही। संतुष्टपूर्ण जबाब मिलने पर योगी ने ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि गाँव में सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई आपकी जिम्मेदारी है बरसात में दिमागी बुखार की समस्या आ सकती है। उसकी भी दवा हम भेज रहे है। जाँच करवाईएगा सरकार हर संभव आप की मदद तैयार है। करीब बीस मिनट तक गांव मे रहने के बाद सीएम अधिकारियों के साथ सीधे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार पहुचे। 

🔴 अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो के पीठ थपथपाई

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोरोना की समीक्षा की। इस दौरान डीएम एसराज लिंगम द्वारा बताया गया कि उनके यहां संक्रमित मरीजों की दर 2.74 प्रतिशत है जबकि रिकबरी दर 95.42 फीसदी और मृत्यु दर 0.64 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने सैम्पल कलेक्शन का विवरण, ग्राम निगरानी समिति, मुहल्ला निगरानी समिति के कार्य, नियमित समीक्षा बैठक, होम आइसोलेशन के मरीजों से फीडबैक, डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह, विभिन्न विभागों के समन्वय के अलावा एल-2 अस्पताल में बेड की स्थिति एवं आवश्यक उपकरणों की स्थिति की जानकारी दी। सीएम योगी ने कोरोना के घटते केस पर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियो के कार्यो की सराहना की। इस दौरान योगी ने जनपद के जनप्रतिनिधियों से सी0एच0सी0 एंव पी0एस0सी0 गोद लेने की अपील की।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here