कुशीनगर। जनपद के बरवापट्टी थाना अंतर्गत गंडक नदी के बरवापट्टी घाट पर गुरुवार को सुबह 10 बजे एक छोटी नाव नदी की बीच धार में अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पर सवार चार लोग डूबने लगे। बगल में मछली मार रहे मछुवारे ने किसी तरह से तीन लोगों को बचा लिया लेकिन नाव समेत एक व्यक्ति अभी भी लापता है।
जानकारी के अनुसार जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के बरवापट्टी घाट पर अनियंत्रित होकर पलटी नाव की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बरवापट्टी एसओ सुरेश चंद्र राव ने डूबे हुए व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन कुछ खास पता नहीं लगा। पुलिस ने मछुवारे की मदद से काफी देर तक खोजबीन कराया लेकिन नदी में डूबी नाव व लापता एक व्यक्ति का कोई सुराग नही लगा। बताया जाता है कि जिन तीन व्यक्तियों को डूबने मछुआरों ने बचाया था वह कुछ देर बाद मौका पाकर भाग निकले।
एसओ सुरेश चंद्र राव ने बताया कि गंडक नदी में नाव पलटने व एक व्यक्ति के डूबने की सूचना है। परंतु डूबने वाला कौन था यह अभी पता नहीं लगा है। संभावना है कि अगल-बगल के गांव का ही कोई व्यक्ति होगा। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment