निर्धारित टीकाकरण स्थल पर दिनभर लटकता रहा ताला - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, May 25, 2021

निर्धारित टीकाकरण स्थल पर दिनभर लटकता रहा ताला

🔴 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आयी सामने

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। कोरोना से जंग जीतने के लिए योगी सरकार जहां दिन-रात एक किए हुए है स्वयं सूबे के वजिरेआला योगी आदित्यनाथ इसको लेकर संवेदनशील है और वैक्सीनेशन, टेस्टिंग सहित तमाम चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर करने के लिए जी-जान से जुटे है वही स्वास्थ्य विभाग के कामचोर अधिकारी संवेदनहीनता की सारी हदे पार कर सरकार के भागीरथ प्रयास को पलीता लगाने मे लगे है। हालांकि जिलाधिकारी एस राज लिंगम नियमित समीक्षा बैठक कर सरकार की प्राथमिकताओ को अमलीजामा पहनाने के लिए एक योद्धा की तरह सेनापति की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे है। किन्तु अफसोस भ्रष्ट और अधिकारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है।

काबिलेगोर है कि सूचना विभाग  द्वारा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के हवाले से मीडिया को यह जानकारी उपलब्ध करायी गई थी कि 24 मई को जनपद के 13 विकास खंडों के 26 केंद्रों पर कोरोना से बचाव का टीकाकरण  किया जाएगा। सूचना के मुताबिक बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी टीकाकरण होना था | मजे की बात यह है कि निर्धारित तिथि 24 मई यानि की सोमवार को इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण नहीं हुआ और दिन भर ताला लटकता रहा | इसका नतीजा यह हुआ कि  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर पहुंचे लोग दिन भर केन्द्र खुलने का इंतजार करते रहे और देर शाम तक जब कोई जिम्मेदार इनकी सुधि लेने नही लेने नही पहुचा तो निराश होकर लोग योगी सरकार को कोसते हुए बैरंग वापस लौट गये। केन्द्र पर पहुचे तकरीबन साढे चार दर्जन लोगो मे अपनी माँ बागेश्वरी  शुक्ला तथा चाचा मदन शुक्ला को वैक्सीन लगवाने आए संतोष शुक्ला का कहना है कि यह कैसा मजाक है बताया जाता है कि यहां टीकाकरण होगा और जब हम अपने परिवार के लोगो को टीका लगवाने के लिए आए तो यहा केन्द्र पर ताला लटक रहा था।  दिन भर इंतजार किए इस उम्मीद से कि केन्द्र खुलेगा और टीकाकरण होगा लेकिन शाम तक केन्द्र पर ताला लटकता ही रहा। इस दरम्यान बहुत से लोग टीका लगवाने के लिए आए, इंतजार किए और चले गये। इस संदर्भ में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय कुमार गुप्ता से बात करने पर पहले तो उन्होने लाग-लपेट मे घुमाने का प्रयास किया लेकिन जब मीडिया ने उन्ही के द्वारा सूचना विभाग को दी गयी जानकारी की लिस्ट उन्हे दिखाया तो उन्होंने कहा कि केंद्र पर किसी की उपस्थिति नहीं होना ठीक नहीं है और इस प्रकार की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होने दी जाएगी |

🔴  केन्द्र के डाक्टर बोले

 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर के डॉ अमित राय से जब बात की गयी तो ने उन्होंने अलग आलाप गाया कहा कि बहादुरपुर सेंटर पर वैक्सीनेशन का कार्य न करके विरवट कोंहवालिया में टीकाकरण कराया गया है। डॉक्टर अमित राय ने यह स्वीकार किया की उक्त पीएससी के फार्मासिस्ट जिले पर सामान लेने आए थे, एल टी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जबकि उनकी स्वयं की ड्यूटी जिले पर पोस्टमार्टम हाऊस मे लगी हुई है | ऐसे में सवाल यह उठता है कि निर्धारित टीकाकरण स्थल पर पूरे दिन ताला लटका रहा और जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी सूचना क्यो नही थी ? सवाल यह भी उठता है कि अधिक लोगो को टीकाकरण करने के लिए बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी के अनुमति लिए बगैर कोई भी, कभी भी, कही भी स्थान परिवर्तित कर सकता है। क्या किसी सूचना, व निर्धारित स्थान पर बिना कोई नोटिस चस्पा किए स्थान परिवर्तित करने का कोई प्राविधान  है?  ऐसे मे जो व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराकर दिनभर केन्द्र पर टीकाकरण कराने के लिए इंतजार करते रहे उनके प्रति किसकी जवाबदेह बनती है ? बेशक। स्वास्थ विभाग की यह लापरवाही यह बताने के लिए काफी है कि लंबे समय से मनमाने ढंग से चल रही कार्यशैली इतनी आसानी से बदलने वाली नहीं है |   इस संबंध मे जिलाधिकारी एसराज लिंगम से बात करने का प्रयास किया गया के द्वारा एक आवश्यक बैठक ली जा किन्तु वह मीटिंग मे थे इस लिए उनसे बात नही हो पाई।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here