🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । जनपद मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना रविवार को निर्धारित समय आठ बजे से कुछ देर विलंब से शुरू हुआ। ब्लाकवार नामित मतगणना केंद्रों पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतों की गिनती शुरू की गई। जिलेभर मे कुल 15578 पदो पर कुल 32207 उम्मीदवार चुनावी रणभूमि मे अपना भाग्य आजमा रहे थे। काबिलेगोर है कि पडरौना विकास खण्ड क्षेत्र की गणना स्थानीय उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज मे निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से शुरू किया गया। कुल चौदह न्याय पंचायतो के लिए 56 टेबल लगाए गए थे। इसी तरह जनपद के सभी चौदहो ब्लाक मुख्यालयों पर चिन्हित मतगणना केन्द्रों पर वोटो की गिनती शुरू की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी संजय खत्री व पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर चाक-चौबंद व्यवस्था का जायजा लिया और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने के लिए सभी को निर्देशित किया। तकरीबन ढाई बजे पडरौना ब्लाक के पहला नतीज ग्रामसभा गुलेलहा का आया। यहा गीता पाण्डेय ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई। इन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीना देवी को 301 मतो से पराजित किया। इसके बाद माघी विशुनपुरा संगीता देवी व बदल पट्टी से फिरोज अहमद, देवरिया पांडेय आशा देवी, पिपरा सुजान भूपेंद्र सिंह,सहुवादिह साबिर, बल्डीहा विनोद कुमार, ग्रामसभा मईला सायरा खातून, भटवलिया रितेश, सखवानिया खुर्द से हाजरा, शिवपुर डीह किशोरी देवी, सोहनरिया जितेंद्र ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए। नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को आर ने प्रमाण पत्र दिया। धीमी गति से गणना होने के कारण नतीजे लेट से आ रहे है धीरे-धीरे स्थिति साफ होने लगी। देर रात तक मतगणना जारी रहा। देर शाम तक समस्त ब्लॉक क्षेत्रों से तकरीबन एक दर्जन प्रत्याशी चुनाव जीत चुके थे जिन्हें रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। मतगणना के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है मतगणना मे कुल 5310 कर्मी है।
🔴 जोनल मजिस्ट्रेटों की निगरानी में हो रहा था मतगणना कार्यकुशीनगर। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने जिले के समस्त विकास खंडो एवं निर्धारित इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालयो पर जोनल मजिस्ट्रेटो की तैनाती किया था जिसके निगरानी में मतगणना कार्य चल रहा था। मतगणना स्थलों पर जिन जोनल मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है उसमे कोमल यादव एसडीएम पडरौना को विकास खंड पडरौना, प्रमोद कुमार तिवारी एसडीएम हाटा, सेवरही के लिए प्यारे लाल तहसीलदार तमकुहीराज, तमकुही के लिए एसडीएम अनवर रसीद फारूकी को मतगणना स्थलों के लिए तैनात किया गया है। इसी प्रकार फाजिलनगर विकास खण्ड के लिए दीपक कुमार गुप्ता तहसीलदार कसया, दुदही के लिए रामकेश यादव अपर एसडीएम पडरौना, सुकरौली के लिए सुक्रमा प्रसाद तहसीलदार हाटा, मोतीचक के लिए मो0 फरीद खान तहसीलदार कप्तानगंज, कप्तानगंज के लिए देशदीपक सिंह एसडीएम कप्तानगंज, रामकोला के लिए सत्य प्रकाश सिंह तहसीलदार पडरौना, नेबुआ नौरंगिया के लिए संजीव कुमार राय तहसीलदार खड्डा, खड्डा ब्लॉक के लिए अरविंद कुमार एसडीएम खड्डा व विशुनपुरा के लिए गोपाल शर्मा अपर उप जिलाधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थलों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था की कमान संभाले रहेगे और मतगणना निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
🔴 मोतीचक में डीएम के निर्देश पर कई वाहनों का काटा चालानमोतीचक के मथौली बाजार स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही थी यहां तक कि मतगणना स्थल के बाहर हजारों समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। इसी दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री व एसपी सचिन्द्र पटेल पहुंच गए और भींड़ देख सुरक्षा में लगे कर्मचारियों पर विफर पड़े। डीएम व एसपी मथौली बाजार में लगभग 2 घण्टे तक रहे। इस दौरान कई गाड़ियों का चालान काटे गए और लगी भीड़ को हटवाया गया। प्रत्याशी को बोला कि समर्थको को हटवाएं नही कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खुद निकल पड़े भीड़ को हटाने में। 4 व्हीलर, 2 व्हीलर व बिना मास्क सभी का फोटो लिया गया, वीडियोग्राफी हुई, चालान काट गया। जिसके घर के आगे गाड़िया या लोग जमा थे उन्हें भी हिदायत दी गयी। डीएम व एसपी ने खुद पब्लिक से अपील की। सभी रेड़ी/ ठेलो को हटवाया।
No comments:
Post a Comment