कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उडाते हुए पोलिंग पार्टी हुई रवाना - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, April 28, 2021

कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उडाते हुए पोलिंग पार्टी हुई रवाना

🔴 सुरक्षा बलों का पुख्ता इंतजाम, पुलिस की रहेगी पैनी नजर🔴 चुनाव में लगे 14 जोनल मजिस्ट्रेट व 164 सेक्टर मजिस्ट्रेट।
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण मे गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोविड प्रोटोकाल की खूब धज्जियां उडाई गयी। तमाम जिम्मेदार जहां मास्क को ठेगा दिखाते हुए देखे गये वही दो गज दूरी का कही नामोनिशान नही दिखा। इसके बावजूद अफसर सूरदास बने रहे जबकि चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 को देखते हुए मतदान से संबंधित सख्त गाइडलाइंस जारी किए गए है जिसके तहत मतदान कराये जाने है। 
काबिलेगोर है कि चतुर्थ चरण के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को जनपद के अलग-अलग ब्लाक मुख्यालयों से पोलिग पार्टियां रवाना हुई। जिले के चौदह विकास खंडों के 4131 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए  जहां 14 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं वही 164 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में निगरानी बनाए रखेंगे। इसके अलावा चुनाव में कुल 19832 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। पोलिग पार्टियों के लिए वाहनों का इंतजाम ब्लाक मुख्यालय से किया गया था। 
🔴 कोविड-19 नियम की खूब उड़ी धज्जियाँ
जनपद में पोलिंग पार्टी को रवाना करने के दौरान पीठासीन अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। मजे कि बात यह है कि वहीं ना तो अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही कुछ लोगों ने मुंह पर मास्क लगाया गया था। इस लापरवाही के चलते चुुुनाव डियूटी खत्म होने के बाद लोगों में संक्रमण होने का खतरा भी मंडरा रहा है। ड्यूटी देने वाले कुछ टीचर अधिकारियों का तो कहना है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस चुनाव को 2 या 4 महीने तक टाल सकते थे, जब तक कोरोना कुछ कम नहीं होता। एक ओर जहां कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो वही वह लोग कल सैकड़ों की संख्या में अन्य लोगों से मिलकर दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं। यह लोग इधर-उधर जाकर अपनी ड्यूटी करेंगे तो वही संक्रमित का खतरा भी बढ़ेगा, जबकि इस मामले में खुद चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद रवाना हो रहे पीठासीन, अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने कोविड-19 के नियमों का खुला उल्लंघन होने की बात कही है। बुधवार को चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे हैं, वह ड्यूटी के बाद अधिकतर संख्या में संक्रमित होंगे क्योंकि यहां पर खुलेआम कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ना तो कुछ लोगों के मुंह पर मास्क है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा। वह इस मामले में एक टीचर का कहना है कि आज तक इतनी अवस्था हम लोगों ने कभी नहीं देखी थी और करीब 2004 से हम लोग चुनाव कराते आ रहे हैं और इस अव्यवस्था की वजह से चुनाव में ड्यूटी देने वाले लोगों की जान को खतरा है और उच्च अधिकारियों की लापरवाही। इस मामले में साफ देखा जा सकता हैं, चुनाव के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ेगी चुनाव की वजह से लोगों की जान खतरे में हैं।
🔴पारदर्शिता के साथ निष्पक्षता चुनाव कराने डीएम ने दिया निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए सभी जरूरी उपाय कर लिए गए हैं। मतदान पार्टियों की रवानगी कर दी गयी है। मतपेटिकाओं के जमा एवं मतगणना स्थल भी चयनित कर लिए गए है। प्रत्येक पोलिग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी समेत चार कार्मिक है। बताया कि जनपद में 137 न्याय पंचायतों के 1003 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होना है। इसमें 61 जिला पंचायत सदस्य , 1517 क्षेत्र पंचायतों की संख्या है। विकास खंडों में ही निर्धारित स्थलों पर मतपेटिकाएं जमा होंगी, जहां दो मई को मतगणना होगा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की विकास खंडवार तैनाती नोडल अधिकारी के रूप में किया है। डीएम ने सभी जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से चुनाव को सम्पन्न कराने का निर्देश दिए है। कहा कि शासकीय व्यवस्थाओं के तहत सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें तथा निर्वाचन की सुचिता व निष्पक्षता को पूरी तरह से बनाए रखेंगे। ऐसा कोई कार्य नहीं करेगें, जिससे निर्वाचन की पवित्रता प्रभावित हो। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा है कि वे भयमुक्त होकर अपना मत डालें, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किया गया है। सभी मतदान केंद्रों/बूथों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रहेगी। गड़बड़ी करने वाले किसी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। 
🔴 2502064 मतदाता 31207 उम्मीदवारों के भाग्य पर  लगायेगे मुहर
पंचायत चुनाव के चार पदों पर चुनाव होना है। इन चार पदों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम सदस्य के कुल 15578 पर होने वाला मतदान गुरुवार 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसके लिए 31207 प्रत्याशी अपना भाग्य को आजमा रहे है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी ब्लॉक मुख्यालयों से 19832 मतदान कर्मी मतपेटिका, वैलेट पेपर, अमित स्याही आदि सहित निर्वाचन से सम्बंधित आवश्यक सामग्री लेकर रवाना हो गए। इस चुनाव में लगभग 2502065 मतदाता  अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 31207 उम्मीदवारो के भाग्य पर मुहर लगायेगे। 
🔴 मतदान के दौरान जरूर बाते
गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के दौरान पोलिंग बूथ से दो सौ मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा और न ही किसी प्रत्याशी का टेंट लगाया जाएगा। एजेंट या मतदाता मोबाइल साथ लेकर बूथ पर नहीं जा सकेंगे। यह पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा किसी प्रत्याशी की झंडा या पोस्टर लगे वाहन से मतदाता नहीं जा सकेंगे। उन्हें निजी साधन से आने-जाने की छूट रहेगी।किसी भी बूथ पर प्रत्याशी एकत्रित नहीं होंगे बल्कि अलग-अलग बूथ से दो सौ मीटर की दूरी पर प्रचार कर सकेंगे।
🔴 वोट में बाधा पहुंचाने वालों पर रहेगी कड़ी नजर
मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने वालों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
🔴 गुरुवार को रहेगा अवकाश
जनपद न्यायाधीश विजेन्द्र सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय पत्र के क्रम में जनपद कुशीनगर में नियत जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं प्रधान के निर्वाचन को लेकर 29 को जनपद न्यायालय मुख्यालय, कुशीनगर स्थान पडरौना एवं बाहा न्यायालय कसया, कुशीनगर में सामान्य अवकाश रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here