तेंदुए के हमले से चार घायल, वन विभाग की टीम कर रही कांबिग - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, April 1, 2021

तेंदुए के हमले से चार घायल, वन विभाग की टीम कर रही कांबिग

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र में लगातार छह दिन से आतंक के पर्याय बना तेंदुआ के खौफ से क्षेत्रवासी भयग्रस्त है।  गुरुवार को थाना  भेड़ी जंगल ग्रामसभा के आजादनगर टोला में तेंदुए ने चार लोगों को घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वनविभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से खेतों में आग जलाकर तेंदुए को घेरकर पकडने का काफी प्रयास किया लेकिन बार बार लोकेशन बदलने के चलते तेदुआ वह हाथ नहीं लगा। फिलहाल पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा भेजवाया। जहां एक घायल की हालत गम्भीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

काबिलेगोर है कि खड्डा क्षेत्र के ग्राम भेडीजंगल के आजादनगर निवासी सुकई पुत्र रामबृक्ष गुरुवार को दोपहर बाद सरेह स्थित गन्ने के खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। वह चिल्लाने लगे तो चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग कुदाल आदि लेकर दौड़े। लोगों को अपनी तरफ आता देख तेंदुआ सुकई को घायल कर झाड़ियों में घुसकर गायब गया। तेंदुए के हमले से सुकई के घायल होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गये और तेंदुआ को पकड़ने के लिए घेराबंदी करने लगे। तब तक खड्डा इंस्पेक्टर आरके यादव, वनरेंजर बीके यादव, अखिलेश दुबे, राजेश कुशवाहा, एसएसआई पीके सिंह, सिपाही रामगोपाल, उमाशंकर यादव, राहुल अत्री, नरेन्द्र, विपिन, वन दरोगा बीके सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायल को सीएचसी भेजवाते हुए झाडियों में आग लगा तेंदुए को पकडने में जुट गए। इधर खुद  घिरा देख तेंदुए ने भेडीजंगल निवासी अदालत पुत्र रामबली, महराजगंज जिले के पटखौली निवासी केदारप्रसाद पुत्र महादेव व गणेश पुत्र दलसिंगार पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद झाड़ियों में गायब हो गया। अदालत को भी एम्बुलेंस से सीएचसी तुर्कहा भेजवाया गया। जहां घायल सुकई की हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। उधर महराजगंज के घायलों को वहां के निकट के अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस व वनविभाग की टीम लोगों के साथ नाले के समीप स्थित झाडियों में छुपे तेंदुआ को घेरने में जुटी है। तेंदुआ अभी भी टीम की पकड़ से दूर है।

🔴 27 मार्च को किया था पांच लोगों पर हमला

गौरतलब है कि इसी तेंदुए ने 27 मई को खड्डा थाना क्षेत्र के लखुआ लखुई के हसनूटोला में घूसकर महिला सहित पांच लोगों को घायल कर दिया था। वनविभाग की टीम इस तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा भी लगाया। लेकिन पांच दिन बाद भी तेंदुआ पकड़ा नहीं गया। गुरुवार को भेडीजंगल के आजादनगर पहुंच चार लोगों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

🔴 वन क्षेत्राधिकारी बोले-

इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी बीके यादव का कहना है कि तेंदुआ के हमले में चार लोग घायल हुए हैं। तेंदुए को पकडने की लिए ग्रामीणों के साथ सरेह में काम्बिंग की जा रही है। सर्तक व सचेत रहने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here