🔴 20,180 कार्मिकों का होगा प्रशिक्षण
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । जनपद में चौथे चरण में सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के दुसरे दिन मंगलवार को तीन पालियों में 660 मतदान दलो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक पाली में पीठासीन अधिकारी के साथ मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
पडरौना नगर के उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज मे सोमवार से शुरू हुए तीन पालियों मे प्रशिक्षण के दौरान मंगलवार को पहली पाली का प्रशिक्षण प्रात: नौ बजे से ग्यारह बजे तक, दूसरी पाली दोपहर बारह बजे से दो बजे तक और तीसरी पाली तीन बजे से शाम पांच बजे तक चला। तीनो पाली मिलाकर कुल 660 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। इन्हें प्रशिक्षकों ने मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, मत पत्रों की जांच, मतपेटी तैयार करना तथा उन्हें सील-बंद करना, मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच करना, नेत्रहीन अथवा अशक्त मतदाताओं के साथ आने वाले सहयोगी के साथ अपनाई जाने वाली प्रक्रिया, आपात स्थिति में की जाने वाली कार्यवाही, मत-पत्र लेखा तैयार करना तथा उन्हें लिफाफे में सील करने के बारे में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को विस्तार से बताया गया। मतपेटियों को भी खोलने और सील करने का तरीका भी बताया गया। प्रशिक्षको द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के मतपत्र जारी करते समय अत्यंत सावधानी बरतनी होगी | प्रत्येक मतदान स्थल पर यह सभी चारों प्रकार के पत्र एक ही पेटी में डाले जाएंगे | मत पेटी भर जाने के उपरांत दूसरी मत पेटी का इस्तेमाल किया जा सकेगा | मतदान अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर सभी संबंधित प्रपत्र पर होने चाहिए| साथ ही यदि मतदान अभिकर्ता मतपत्र लेखा मांगते हैं तो उन्हें अवश्य दिया जाएगा| सभी प्रकार के मतपत्रों का मतपत्र लेखा अलग-अलग तैयार किया जाना है| सदस्य ग्राम पंचायत के मतपत्र वार्ड वार तैयार किए जाएंगे | यदि एक ही मतदान स्थल पर क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के एक से अधिक वार्डो पर मतदान कराया जा रहा है ,तो उसका भी मतपत्र लेखा अलग-अलग तैयार होगा | साथ ही साथ सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को कोविड-19 के आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन करने की हिदायत दी गई प्रशिक्षण सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण स्थल पर डीडीओ शेषनाथ चौहान, डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
🔴 गुलाबी रंग का होगा जिला पंचायत सदस्य का मत पत्र
प्रशिक्षकों की तरफ से बताया गया कि ग्राम पंचायत सदस्य का मत पत्र सफेद और ग्राम प्रधान का मत पत्र हरे रंग का होगा। इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मत पत्र नीला और जिला पंचायत सदस्य का मत पत्र गुलाबी रंग का होगा।
🔴 नहीं था पेयजल का इंतजाम
प्रशिक्षण स्थल पर जिले के अलग-अलग हिस्सों से मतदान कार्मिक आए थे। जो तय समय से पहले आए थे, उनके बैठने के लिए विद्यालय परिसर में लगे टेंट में व्यवस्था की गई थी। वहां कार्मिकों को प्रशक्षिण कक्ष के बारे में जानकारी देने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी, लेकिन शुद्घ पेयजल का इंतजाम तक नहीं था। ऐसे में प्रशिक्षण लेने आए कार्मिक और कर्मचारी प्यास से परेशान नजर आएं।
No comments:
Post a Comment