कुशीनगर पंचायत चुनाव :-छिटपुट विवाद के साथ पडा 65 फीसदी मतदान - Yugandhar Times

Breaking

Friday, April 30, 2021

कुशीनगर पंचायत चुनाव :-छिटपुट विवाद के साथ पडा 65 फीसदी मतदान

🔴 कोरोना प्रोटोकाल की नही दिखा कही असर

🔴 कोरोना गाइडलाइंस की खूब उडाई गयी धज्जियां

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर । त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में चौथे और अंतिम चरण के चुनाव में कुशीनगर के मतलोगों मे गजब का उत्‍साह देखने को मिला। सुबह से बूथों पर लम्‍बी कतार लगी रही। इस दौरान मतदाताओं पर कोरोना का तनिक भी खौफ नही दिख रहा था। इस बीच कई बूथों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ती भी दिखीं। लोग बिना मास्क के कतार में खड़े होकर कोरोना गाइडलाइंस का माखौल उडा रहे थे। पहले दो घंटे में नौ बजे तक 9.4 फीसदी मतदान रहा तो अगले दो घंटे में यह बढ़कर 21 फीसदी तक पहुंच गया। जिलाधिकारी और  पुलिस अधीक्षक लगातार बूथो का निरीक्षण कर चुनाव पर नजर बनाए हुए थे वही सुरक्षा व्यवस्था मे भारी पुलिस बल मुस्तैद रहे। इसके बावजूद कही छिटपुट झडप और बुथ कैप्चरिंग की बात भी सामने आयी। देर शाम तक चले मतदान मे 65 फीसदी मतदाताओं ने चुनावी रणभूमि मे ताल ठोक रहे उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । 
काबिलेगोर है कि कुशीनगर जनपद मे कुल 25 लाख 2 हजार चौसठ मतदाता हैं। इनके लिए जनपद के चौदह विकास खण्ड मे 4131 बूथ बनाये गये थे। इस पर कुल 31207 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे। इसमे जिला पंचायत सदस्य के 61 पदो पर कुल 829 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के कुल 1517 पद के लिए 7645 प्रत्याशी चुनावी रणभूमि मे जोर आजमाइश कर रहे थे। इसी तरह ग्राम प्रधान पद के कुल 1003 पदो पर 6676 प्रत्याशी मैदान मे ताल ठोके है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के 12997 पद के लिए 16057 उम्मीदवार चुनावी मैदान मे उतरे है जिनका किस्मत गुरुवार को मत पेटिका मे बंद हौ गया। 
🔴 ढाई घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

कुशीनगर के कसया क्षेत्र के चकदेइयां गांव में बीडीसी पद के उम्मीदवार का गलत मत पत्र पहुंच जाने के चलते सुबह लगभग ढाई घंटे तक मतदान बाधित रहा। सुबह साढ़े नौ बजे बूथ पर चार उम्मीदवारों वाला मत पत्र पहुंचा तब जाकर मतदान शुरू हो सका। कसया ब्लाक के चकदेइयां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 613 पर बीडीसी के चार प्रत्याशियों की जगह तीन प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न वाला मत पत्र पहुंचा था। सुबह पोलिंग एजेंट ने देखकर इस पर आपत्ति जताई। जिसके चलते मतदान रोकना पड़ा। पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी तो अफसरों में हड़कंप मच गया। इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय पर इसकी जांच कर दूसरा मतपत्र भेजा गया। इसके चलते इस बूथ पर सुबह ढाई घंटे तक मतदान बाधित रहा।

🔴 विलम्ब से शुरू हुआ मतदान

 जिले के आखिरी छोर तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरयाहरकेश व जमसडिया मे तू-तू, मै-मै की वजह से मतदान अपने निर्धारित समय पर नही शुरू हो सका। जबकि रामकोला ब्लॉक के मठिया में कर्मचारियों के कमी के नाते 8 बजे से शुरू हुआ मतदान. कुल मिलाकर जिले के हल्की फुल्की विवाद के साथ चुनाव संपन्न हुआ। 

🔴 प्रेक्षक, डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियो की मतदान पर रही पैनी नजर

पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सभी व्यवस्थायें चाक चौबन्ध बनाये रखने के लिये जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद रहा। प्रेक्षक अजय कांत सैनी, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व एसपी सचिन्द्र पटेल प्राथमिक विद्यालय सिरसिया दीक्षित व प्राथमिक विद्यालय बहादुरगंज में बने बूथ के अलावा पूरे दिन जिले के तमाम बूथो पर भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लेते रहेे और जो संदिग्ध दिखे उन्हे गिरफ्तार कर कार्यवाई भी किये।

🔴 सुरक्षा का रहा पुख्ता इन्तजाम

चौथे व अंतिम चरण के मतदान को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कडे इन्तजाम किये थे। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथो पर अन्य केंद्रों की अपेक्षा सुरक्षा का व्यापक इन्तजाम था। सभी बूथो पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी।

🔴 मतदान के लिए बूथो पर हर तबके में दिखा उत्साह

जिले में पंचायत चुनाव के लिए  बनाए गए 4131 बूथो पर प्रात 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही लाइन लगाकर खडे हो गये थे। मतदान के लिए हर तबके के लोगो मे उत्साह देखने को मिला। उम्मीदवार अपने अपने एक-एक वोट को सहेजने के लिए लोगो के घरो तक पहुच मनुहार करते नजर आ रहे थे। कई मतदान केन्दो पर घूघट की आड मे महिला मतदाताओ की लम्बी कतारे लगी रही तो कई बूथो पर अति बुजुर्ग मतदाता भी सहारा लेकर वोट डालने मतदान केन्द्रो पर पहुचे हुए थे। मतदान शुरू होते ही सुबह 7 बजे तमाम बूथो पर लम्बी कतारे लगी रही। जो यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा और महिला एवं पुरूष मतदाताओ ने जमकर मतदान किया। खासकर युवा मतदाता मतदान को उत्साहित दिखे। मतदान के दौरान अधिकांश बूथो पर युवा मतदाता पहली बार मतदान करने के लिए घंन्टो लाइन मे खडे होकर अपनी बारी का इन्तजार करते रहे।
🔴 फर्जी वोट की सूचना पर भड़के ग्रामीण

जिले के तमकुहीराज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मी पुर बाबू में फर्जी तरीके से वोट डालने की बात पर भड़के ग्रामवासी. ग्रामीणों का कहना था कि वैलेट पेपर अंदर से बाहर गया और बाहर से फर्जी तरीके से वोट डालकर अंदर लाया गया जो गलत है और इसी को लेकर ग्रामीणों ने हो हल्ला किया बाद में प्रशासन के पहुचने पर मामला शांत हुआ। 

🔴 रोजेदारों ने भी लोकतंत्र के महापर्व मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

चिलचिलाती धुप, रमजान का पवित्र महिना, भुखे प्यासे मुस्लिम मतदाताओ ने भी लोकतंत्र के महापर्व मे तपति धुप को दरकिनार का सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर जमे रहे और अपने मताधिकार का प्रयोंग किये।

🔴 मतदान के बाद लेते रहे सेल्फी

गुरुवार को मतदान के बाद आदर्श बूथ केन्द्रों पर बनाये गये सेल्फी पोंवाइन्ट बूथ पर मतदान के बाद युवाओं द्वारा सेल्फी खिंचने के लिए भीड़ लगी रही। जिले के समस्त ब्लॉक क्षेत्रो मे चयनित आदर्श बूथों पर सेल्फी पोवाइन्ट बूथ बनाये गये थे।

🔴 सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतो का प्रतिशत इस प्रकार रहा

पंचायत चुनावों के लिए गुरुवार को जिस प्रकार मतदान पड़ा उसका प्रतिशत पडरौना में सुबह 7 से 9 बजे तक 12 प्रतिशत, दुदही में 9 प्रतिशत, विशुनपुरा में 10 प्रतिशत, खड्डा में 7 फीसदी तमकुही में 14 प्रतिशत, नेबुआ नैरंगिया में 5 फीसदी, कप्तानगंज में 10 फीसदी, कसया में 10 फीसदी हाटा में 11, सुकरौली में 6, प्रतिशत, मोतीचक में 9.14 फीसदी, रामकोला में 5 व फाजिलनगर में 12 प्रतिशत वोट पड़े थे। इसी तरह से दोपहर  1 से 3 बजे तक पडरौना में 53, फीसदी दुदही में 54 फीसदी विशुनपुरा में 52 प्रतिशत, खड्डा में 52 फीसदी, तमकुही में 42 फीसदी, नेबुआ नैरंगिया में 51प्र प्रतिशत, कप्तानगंज में 48 प्रतिशत, कसया में 45 फीसदी, हाटा में 42, सुकरौली में 49, मोतीचक में 45, रामकोला में 46 व फाजिलनगर में 42 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी प्रकार शाम 5 बजे तक पडरौना में 57 फीसदी, दुदही में 62 फीसदी, विशुनपुरा में 58 प्रतिशत, खड्डा में 61, तमकुही में 62, नेबुआ नैरंगिया में 55, कप्तानगंज में 67.5, कसया में 68, हाटा में 58, सुकरौली में 62, मोतीचक में 61.66, रामकोला में 57, फाजिलनगर में 58 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

🔴 कई मतदान केन्द्रों पर टेंट की नही की गयी थी व्यवस्था

चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद क्षेत्र के अनेको मतदान केंद्रो पर छाया की व्यवस्था नही की गयी थी। जिससे मतदाताओ को काफी दिक्कतो का सामना करना पडा। भीषण गर्मी के चलते अचानक कई लोग अचेत होकर जमीन पर गिर भी गए जिससे मतदेय स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोगो ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया,जहां उनका ईलाज चल रहा है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here