🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज
कुशीनगर । जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने कहा कि प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी परियोजना आयुष्मान भारत को 15 दिनों तक जनपद के सभी पंचायतों में जमीनी स्तर पर उतारने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 10 मार्च बुधवार से हो रही है।
जिलाधिकारी श्री लिंगम गोल्डन कार्ड से वंचित लाभार्थियों के लिए पंचायत स्तर पर निशुल्क चलाये जा रहे विशेष अभियान की सफलता के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने भारत सरकार की जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को जन सरोकार तक जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि सरकार 10 मार्च से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा चला रही है। उन्होंने कहा कि अब तक जिन लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध नहीं हो सका है, उन्हें आयुष्मान पखवाड़ा के जरिए हर घर तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गांव-गांव मे कैम्प लगाकर निशुल्क कार्ड उपलब्ध करायी जायेगी। डीएम ने बताया कि इसके पूर्व गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रति व्यक्ति तीस रुपये सरकारी शुल्क देय होता था जिसे 10 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले आयुष्मान पखवाड़े मे सरकार द्वारा निशुल्क कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कैम्प की मानिटरिंग के लिए लेखपाल, रोजगार सेवक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुए, सफाई कर्मी व कोटेदारो की ड्यूटी लगयी गयी है। यह लोग गांवो मे डोर टू डोर जाकर लोगों को कैम्प तक बुलाकर लायेगे और उनका कार्ड बनवाने मे सहयोग करेगे। इसी क्रम मे कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार मे मीडिया की अहम भूमिका होती है। उन्होंने मीडिया से सुदृढ़ ग्रामीण क्षेत्रों मे इस कार्यक्रम से जुड़कर कार्य करने वाली आशा बहुए, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाईकर्मियों का हौसलाअफजाई करने के लिए उनके कार्यो को प्रचारित करने की अपेक्षा जताते हुए कहा कि पत्रकारिता से समाज सेवा को बल मिलता है।
No comments:
Post a Comment