भाजपा बनाएगी बंगाल मे सरकार - केशव मार्या - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, March 13, 2021

भाजपा बनाएगी बंगाल मे सरकार - केशव मार्या

🔴 डिप्टी सीएम ने कुशीनगर मे किया दो अरब 76 करोड़ 10 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार का बनना तय हो गया है। ममता बनर्जी पूरी तरह हताश व निराश होकर नाटक पर उतर आई हैं उनके हाथों से सत्ता निकल चुकी है। बंगाल की जनता लंबे समय तक ममता के कुशासन को भूल नही पायेगी।

उप मुख्यमंत्री शनिवार को कुशीनगर जिले में थे। वह जनपद के खड्डा विधानसभा क्षेत्र  के रामपुर गोहना में शनि धाम मंदिर  का शिलान्यास मदरहवा घाट पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन सहित तमाम परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करने आए थे। इस दौरान वह कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कुशीनगर को बौद्ध का महातीर्थ बताया। बौद्ध सर्किट के अन्य पर्यटक स्थलों के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली का सौंदर्यीकरण कर इसे विश्व स्तरीय पर्यटक स्थली बनाने के लिए सरकार जो भी संभव होगा कार्य करेगी। मौर्य ने कहा कि जबरन धर्मांतरण गलत कार्य है। यह नहीं होना चाहिए। प्रदेश सरकार ने इसे रोकने के लिए कानून बनाया है जिसका पालन कड़ाई से कराया जा रहा है। श्री मार्य ने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि जनता नहीं चाहती कि प्रदेश में फिर से जंगलराज आए। सपा शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में फरियादियों को इंसाफ मिल रहा है। अपराधियों को उनकी जगह पहुुंचाया जा रहा है। प्रदेश मे कानून का राज स्थापित किया गया है। डिप्टी सीएम ने खड्डा विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गोहना में शनि धाम मंदिर  का शिलान्यास व मदरहवा घाट पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन करने के बाद तकरीबन दो अरब 76 करोड 10 लाख रुपये के कुल 101 परियोजनाओं  का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि सहित तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास पर काम करती है।

🔴 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने वाले पहले यात्री बने केशव प्रसाद मौर्य

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अधिकारिक रूप से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाले पहले यात्री बन गए हैं। लाइसेंस मिलने के बाद शनिवार को एयरपोर्ट पर विमान उतरने का यह पहला अवसर था। लखनऊ से उड़ते ही उप मुख्यमंत्री का विमान एयरपोर्ट के एटीसी के रेंज में आ गया। टेक ऑफ से लेकर लैंडिंग तक एटीसी को पल-पल की लोकेशन मिलती रही। उप मुख्यमंत्री कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के रामपुर गोनहा मे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। इस दौरान एयरपोर्ट का वेदर सिस्टम भी सक्रिय रहा। एटीसी को मौसम के बदलते रुख की भी प्रतिक्षण जानकारी मिलती रही। विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने खुशी का इजहार किया। एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने कहा कि एयरपोर्ट पूरी तरह सक्रिय है। इसके सभी सिस्टम फंक्शनल हो गए हैं। विमान यहां कभी भी लैंडिंग व टेक आफ कर सकते हैं।एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एसपी विनोद कुमार सिंह ने जिला प्रशासन की तरफ से डिप्टी सीएम की अगवानी की। सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियो ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया।

🔴 मौसम के वजह कार्यक्रम मे हुआ फेरबदल

काबिलेगोर है कि जिले में शुक्रवार देर शाम तेज गरज के साथ आंधी और बारिश के साथ ओले भी पड़े। इस कारण रामपुर गोनहा में पंडाल से सटे स्थल पर बने हेलीपैड पर पानी से भर गया था। ऐेसे में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में थोड़ा फेर बदल हुआ। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक उपमुख्यमंत्री स्टेट प्लेन से कुशीनगर पहुंचे। यहा भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया उसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुचे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here