कुशीनगर के आयुष ने जनपद का बढाया मान - Yugandhar Times

Breaking

Friday, March 5, 2021

कुशीनगर के आयुष ने जनपद का बढाया मान

🔴 भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दशम दीक्षांत समारोह मे आयुष ने राज्यपाल द्वारा प्राप्त किया कांस्य पदक व तबला विषय में मास्टर ऑफ परफार्मिंग आर्ट की डिग्री

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर ।राजधानी के भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दशम दीक्षांत समारोह मे कुशीनगर के लाल आयुष ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा कांस्य पदक व तबला विषय में मास्टर ऑफ परफार्मिंग आर्ट की डिग्री प्राप्त कर जनपद के मान बढ़ाया है। 

काबिलेगोर है कि जनपद के तमकुहीराज विकास खण्ड क्षेत्र के  पाण्डेय मुन्नी पट्टी गांव निवासी ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव के बड़े पुत्र आयुष श्रीवास्तव का बचपन से ही तबला वादन की ओर रुझान था। यही वजह है कि जब आयुष अपने उम्र के 12 वे पायदान पर पहुचे तो तबला वादन के क्षेत्र में उनकी परिपक्वता देख हर कोई आश्चर्य भरी निगाहों से देखता था। आयुष वादन की तबला की प्रारम्भिक शिक्षा संगीत शिक्षक प्रेम प्रकाश यति द्वारा प्राप्त कर वर्ष 2014 में लखनऊ स्थित भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में अपना दाखिला कराया, जहां तबला की विधिवत शिक्षा डॉ. अनुराग सिंह, तबला विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्रा के सानिध्य में तबला विषय मे एम.पी.ए किये। वर्तमान समय में अंतरास्ट्रीय और चतुर्मुखी तबला विद्वान बनारस घराने के पं. रविनाथ मिश्र के सानिध्य में तबला वादक कि बारीकियों को सिख रहे हैं। विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह मे उ0प्र0 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा आयुष को कांस्य पदक प्राप्त सम्मानित होने की खबर जब तमकुहीराज क्षेत्र के लोगो व जनपदवासियों को मिली तो शुभकामना देने वालो का तांता लग गया। इसी क्रम मे लोकगायक गायक अजय गिरी,  उद्घोषक राधेश्याम त्यागी, रा. लोक मंच के प्रदेश अध्यक्ष सन्दीप मिश्र, आकाशवाणी दूरदर्शन के गायक सुनील मिश्र, कैमरा मैन आरिफ हुसैन, अधिवक्ता हाशिम खान, गोलू गुंजन, मनोज माही, भोजपुरी व्यास रंजन राय, दिव्य पॉवन धारा चैनल के निदेशक इंजीनियर पवन कुशवाहा, श्याम क्लिनिक के प्रबंधक मनोज राय, नगर हियुवा संयोजक जयप्रकाश गुप्ता, राजन द्विवेदी, जोगिंदर गिरी, आकाश गोस्वामी, जीतन बाबा, शेरू मलिक लोक गायिका प्रीति कुशवाहा मैतुल मयख़ाना मेराज माही, नौशाद प्रीतम के साथ साथ दर्जनों लोगों ने आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस उपलब्धि को हासिल करने पर शुभकामनाएं व्यक्त की है



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here