चित्रांश समाज ने मनाया होली मिलन समारोह - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, March 28, 2021

चित्रांश समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। नगर के चित्रगुप्त धाम स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में रविवार को कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में चित्रांश समाज ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी गई। इस दौरान मंत्री के पीठाधीश्वर महर्षि श्री अजयदास महाराज ने कहा कि कायस्थ समाज हमेशा राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहा और आगे भी रहेगा। कायस्थों को अपनी आवाज उठाने के लिए राजनीति में आगे आना होगा।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को चित्रांश समाज के लोग श्री चित्रगुप्त मंदिर पहुंचे, जहा सर्वप्रथम चित्रांश समाज के लोगो ने भगवान श्री चित्रगुप्त और देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद समाज के लोगो ने एक-दुसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाई दिया। वक्ताओं ने कहा कि कायस्थ आपसी मतभेद व अहंकार त्याग कर समाज के उत्थान के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज ने इस देश को कई महत्वपूर्ण नेतृत्व और मार्गदर्शक दिये हैं । उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज का विकास किया जा सकता है। इस अवसर अतुल श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, संजय चाणक्य, राकेश श्रीवास्तव, रोशन श्रीवास्तव, धीरेन्द्र मोहन सहाय, अनुज श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, अमर श्रीवास्तव, मनोज  श्रीवास्तव  सहित तमाम तमाम चित्रांश बंधुओं ने अपने विचार रखे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here