🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर।शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राज करने वाली सरकारें शिक्षक समाज और बच्चों के लिए घातक हो गयी हैं। सरकारे जिस शिक्षा को सर्वोत्तम बनाने का दावा कर रही है वहा शिक्षा की स्थिति यह है कि कई विद्यालयों में लिपिक कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार संचालित कर रहे हैं। इतना ही नही कई जगह पर चपरासी प्रधानाचार्य बनने की दौड़ में अहामिल हैं।
एमएलसी श्री त्रिपाठी ने नेहरू इंटर कालेज मंशाछापर में आयोजित शिक्षाविद् पण्डित अनिरुद्ध शुक्ल के 80वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालय सर्वाधिक दुर्दशा का दंश झेल रहे हैं, जिन विद्यालयों मे शिक्षको का तीस पद है वहाँ सिर्फ दो शिक्षको के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहे हैं। श्री त्रिपाठी ने स्वर्गीय अनिरुद्ध शुक्ल को माध्यमिक शिक्षा का अग्रदूत बताया और कहा कि वह आजीवन शिक्षक और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष करते रहे। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ़ कुशल तिवारी ने कहा कि पं. अनिरुद्ध शुक्ल संबंधों के बेमिसाल निर्वाहनकर्ता थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मारणीय कार्य किये। कई विद्यालयों की स्थापना की। शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक श्रीनिवास शुक्ल ने कहा कि हम लोगो के संघर्षों के साथी थे पं अनिरुद्ध शुक्ल। श्रेष्ठ पीढ़ी के निर्माण में श्री शुक्ल का योगदान अविस्मरणीय है। कार्यक्रम संयोजक एवं स्व. शुक्ल के सुपुत्र व हनुमान इंटर कालेज , पडरौना के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने जहां सभी आगन्तुको का स्वागत किया वही विद्यालय के प्रबंधक डॉ विजय दत्त शुक्ल व प्रधानाचार्य अवधेश चंद्र तिवारी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह मे मंडल अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद शिवकांत ओझा, मंडलीय महामंत्री रविन्द्र त्रिपाठी, गोरखपुर के प्रधानाचार्य परिषद के कोषाध्यक्ष डॉ गिरिजेश पांडेय, जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद डॉ देवेंद्र मणि, मुख्यायुक्त अश्विनी पांडेय ,रियल पैराडाइज की प्रधानाचार्या डॉ सुनीता पांडेय, सिटी मॉन्टेशरी के प्रधानाचार्य नवल किशोर त्रिपाठी ,बुन्दल पांडेय, जनार्दन पांडेय ,सुरेश पांडेय, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य शौकत अली,मदन मोहन पांडेय, अवकाश प्राप्त शिक्षक श्रीप्रकाश शुक्ल , रामायण पांडेय, रामतापस्या पांडेय, वशिष्ठ पति त्रिपाठी, विनोद दुबे,सुरेंद्र शर्मा, पारस नाथ दुबे, मार्कण्डेय गौतम, जगदीश यादव, नन्द प्रसाद चौबे, अनिरुद्ध पाठक, पदमा शुक्ला के अलावा बरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मणि सहित नवीन पांडेय, दुर्गेश मिश्र, खुर्शेद आलम को सम्मानित किया गया।
🔴 काव्य संग्रह कोहराम का हुआ विमोचननेहरू इंटर कालेज मांसाछापर के पूर्व प्रधानाचार्य मदन मोहन पाण्डेय के सुपुत्र सुजीत पाण्डेय द्वारा विरचित काव्य संग्रह कोहराम का विमोचन किया गया। एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, श्रीनिवास शुक्ल प्रांतीय संरक्षक , माध्यमिक शिक्षक संघ, प्रधानाचार्य परिषद् के संरक्षक डॉ गोरख राय, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं अन्य अतिथि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment