🔴 जिले मे पहली बार जिला सूचना अधिकारी की हुई नियुक्ति
🔴 कृष्ण कुमार 2018 बैच के हैं पीसीएस
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज
कुशीनगर। ढाई दशक बाद जनपद मे पहली बार जिला सूचना अधिकारी के पद पर कृष्ण कुमार की नियुक्ति हुई है। पडोसी राज्य बिहार के बेगूसराय जनपद के मूल निवासी कृष्ण कुमार शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए प्रशासन व मीडिया के बीच आपसी सामंजस्य को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकताओं मे शामिल है।
काबिलेगोर गौर है कि आजादी के बाद कुशीनगर, देवरिया जिले का हिस्सा रहा। 13 मई 1994 को कुशीनगर उत्तर प्रदेश के एक नए जिले के रूप में अस्तित्व में आया। जनपद सृजन के बाद से तमाम विभागो की स्थापना के साथ-साथ उन विभागो के विभागाध्यक्षो की नियुक्तियां हुईं किन्तु सूचना विभाग मे जिला सूचना अधिकारी का पद अब तक रिक्त रहा। चूकि जिला प्रशासन और मीडिया के बीच सामंजस्य स्थापित करने व सेतू निर्माण मे सूचना विभाग की अहम भूमिका होती है। लिहाजा विभागीय कार्यो को संपादित करने व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिला प्रशासन द्वारा मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से मीडिया से तालमेल बनाए रखने के लिए कार्यवाहक जिला सूचना अधिकारी के रूप मे अन्य विभागों के अधिकारीव अतिरिक्त सूचना अधिकारी इस दायित्व का निर्वाहन करते आ रहे थे। हाल ही मे वर्ष 2018 पीसीएम परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद शासन द्वारा प्रदेश मे जिला सूचना अधिकारियों की नियुक्ति की गई। इसी क्रम मे कृष्ण कुमार को कुशीनगर जनपद का जिला सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया। कृष्ण कुमार ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। बातचीत दौरान जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर निर्वहन करते हुए मीडिया व प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाये रखने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आइना है। पत्रकारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सहयोग प्रदान किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment