🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद फोन उठाने के मामले मे जिले के आला अफसर बेपरवाह बने हुए है। नतीजतन अधिकारी अपने सीयूजी नम्बर पर आने वाले काल को रिसीब नही कर रहे है। आम जनमानस की बात कौन कहे बीते दिनों मुख्यमंत्री कार्यालय से आए फोन को भी यहा के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उठाने की जहमत नही की। परिणाम स्वरूप शासन ने फोन न उठाने पर डीएम और एसपी से स्पष्टीकरण मांगा है।
काबिलेगोर है कि सूबे के वजीरेआला योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकांश जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों द्वारा सीयूजी सेलफोन रिसीब न करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीते वर्ष तल्ख लहजे मे निर्देश दिया था कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अपने सरकारी मोबाइल (सीयूजी) नम्बर पर आने वाली हर काॅल को खुद रिसीब करनी होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी डीएम, एसपी को यह भी निर्देश दिया था कि जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से ले, ताकि उनके कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। सीएम ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को अपने सरकारी मोबाइल नम्बर पर आने वाली रह फोन काॅल को रिसीब कर जबाब देने का निर्देश देते हुए यह हिदायत भी दिया था कि इसमे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। सीएम ने यह भी संकेत दिया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय से कभी भी औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की जमीनी हकीकत की पड़ताल की जा सकती है। इसी क्रम मे बीते दिनो मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के आला अफसरों का टेस्ट लिया। इस टेस्ट मे कई आईएएस और आईपीएस अफसर फेल हो गए जिसमे कुशीनगर के डीएम व एसपी भी शामिल है।
🔴 सीएम कार्यालय से आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के सीयूजी नम्बर पर पर आया फोनहुआ यह कि सीएम के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की टीम ने रैंडम आधार पर प्रदेश के तमाम जनपद व मण्डल के कमीश्नर, डीएम, एसएसपी, एसपी के सीयूजी नम्बर पर काल तो कुछ अधिकारियों ने काल रिसीब किया तो कुछ ने मुख्यमंत्री कार्यालय के फोन को तरजीह न देते हुए फोन नही उठाया। कुछ ने बाद मे काल बैक कर अपनी सफाई दी तो कुछ ने दुबारा फोन करने की भी जहमत नही उठायी। सीएम कार्यालय का फोन न उठाने वालो मे कुशीनगर के गौतमबुद्धनगर, मऊ, आजमगढ़, कानपुर, झाँसी, औरया, जालौन, गोंडा, हापुड़, बलरामपुर, पीलीभीत, अमरोहा, फिरोजाबाद, सीएम का गृह जनपद गोरखपुर, संतकबीरनर, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़, कन्नौज, गाजियाबाद, बदायूं, प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, बरेली, प्रयागराज, अयोध्या सहित पच्चीस जनपदो के जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी व चार मण्डलायुक्तो ने फोन नही उठाया। मुख्यमंत्री कार्यालय से इन सभी जिलो के अधिकारियों से पूछा गया है कि आपने सीयूजी फोन क्यो नही उठाया है।
No comments:
Post a Comment