शिवालयों मे गूंजा " हर हर महादेव" - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, March 11, 2021

शिवालयों मे गूंजा " हर हर महादेव"

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर । महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को जिले के सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे। ब्रह्म मुहुर्त से ही श्रद्धालु शिवमंदिरों में कतार बद्घ होकर जलाभिषेक करने में जुट गए। भक्तों ने  बेलपत्र, भांग, धतूूरा, दूध, अक्षत आदि चढ़ाकर देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्घि की कामना की। पावन पर्व के इस वेला पर महिलाएं जहा दिन भर उपवास रख घर-परिवार की उन्नति के लिए प्रार्थना कीं। वहीं शिवालय परिसर में लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। 

जनपद के कुबेरस्थान स्थित द्वितीय काशी के नाम से ख्याति प्राप्त प्राचीन शिव मंदिर में ब्रह्म बेला से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर मठाधीश्वर व उनके सहयोगी पुजारियों ने करीब एक बजे से महाशिव आरती एवं पूजन कर मंदिर की कपाट आम लोगों के लिए खोल दिया। मंदिर में पहुंचे लोग हाथों में धतूरा, अक्षत, गुड़, चंदन, मधु, दूध, गंगाजल आदि पूजन सामग्री चढ़ाकर कालो के काल महाकाल की विधिविधान से पूजन की। इस दौरान मंगल गीत और हर-हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंज उठा। मंदिर में श्रद्धालुओं और मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। 

पडरौना नगर के भारतीय शिवाला, भूतनाथ, बुढ़िया माई मंदिर, राजदरबार स्थित राधाबल्भ मंदिर, छावनी के भन्नूनाथ, महादेव मंदिर, रामपुर मटिहनिया, लमुहा समेत शहर के आसपास शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच कर भांग, धतूरा, बेलपत्र, दूध आदि चढ़ाकर विधिविधान से भगवान मृत्युजंय की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख समृद्घि की कामना की।तमकुहीरोड स्थित शिवाघाट के बाबा पंचेश्वरनाथ मंदिर, जवाहरनगर के विश्वकर्मा शिव मंदिर, पकड़ीहार के बाबा विंदेश्वरीनाथ शिव मंदिर, जीनबाबा शिव मंदिर, रामजानकी शिव मंदिर, स्वर्णनगर के व्रह्मस्थान, कतौरा, बिजली घर, चखनी, सलेमगढ़, अहिरौली मिश्र, दुबौली, दौनाहा, तिवारीपट्टी, मलाहीटोला, राजपुर खाश, व्रह्मपुर, बभनौली, भगवानपुर, अहिरौलीदान, संतपट्टी आदि शिवमंदिरों में शिव भक्तों ने भगवान नीलकंठ की पूजन कर  परिवार की सलामती और देश खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। इस तरह खड्डा क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गई थी। कस्बा के हनुमान मंदिर, चीनी मिल शिव मंदिर, पथलेश्वरनाथ मंदिर, केन यूनियन, काली मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर समेत आसपास के सभी शिवमंदिरों में लोगों ने विधिविधान से पूजा की। कप्तानगंज  कस्बा समेत आसपास के सभी शिवमंदिरों में सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही। टेकुआटार के अमवा धाम शिवमंदिर में बृहस्पतिवार को भोर से ही लोग जुटने लगे। तमकुहीराज क्षेत्र के गाजीपुर, परसौनी, शिवसरेया, बसंतपुर, दवनहा, पथरवा, सलेमगढ, बहादुरपुर, बभनौली, उजारनाथ समेत रामकोला के धर्म समधा मंदिर परिसर में स्थापित शिवमंदिर में शिव भक्तों ने भस्मधारी को जलाभिषेक किया। इसके अलावा मथौलीबाजार पखैरेटवा चौराहा, नान्हू मुडेरा, मंगलपुर, रगडगंज, सिरसिया, गौनरिया आदि शिवमंदिरो भक्तो  ने भोलेनाथ की विधिवत पूजा कर  जलाभिषेक किया।

🔴अद्भूत, अविस्मरणीय और अकाल्पनिक निकली महादेव बरात

कसया कस्बे व बुद्ध स्थली कुशीनगर के शिवमंदिर तथा श्रीनाथ मन्दिर से गाजे-बाजे के साथ शिव बरात निकाली गई। शिव बारात को मनमोहक झांकियों से सजाया गया था। नगर के गणमान्य जनों के साथ सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे।
गुरुवार को कसया नगर का प्रसिद्ध श्रीनाथ मन्दिर व बुद्ध स्थली कुशीनगर शिव मंदिर परिसर से शिव बारात हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ निकली। बारात में मनमोहक झांकियां सजाई गई थी। जिसमें शिव, पार्वती, नंदनी आदि की झांकियां थी। बारात नगर के गांधी चौक, गोरखपुर मार्ग, सपहा मार्ग, पडरौना मार्ग, रामकोला मार्ग, देवरिया मार्ग, नेशनल हाइवे चौक होते हुए बारात वापस मन्दिर पहुंची। जहां शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। शिव बारात में विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी, डॉ. अनिल सिन्हा, ओमप्रकाश वर्मा, डॉ. सीपी गुप्ता, कुश मद्धेशिया, गुलाब चंद मद्धेशिया, सुखण्डी मद्धेशिया, सुरेश मद्धेशिया, पूर्व चेयरमैन कृष्ण कुमार, विजय सिंह, महेश पासवान, अमरचन्द जायसवाल, विनोद मद्धेशिया अवधेश मद्बेशिया सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। महाशिवरात्रि के महापर्व पर शिव मंदिरों व देवालयों में भक्तों की सुबह से देर शाम तक भीड़ लगी हुई थी। इस अवसर पर भक्तों ने ब्रत रखा और शिव का रुद्राभिषेक कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here