🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर। वित्तीय वर्ष2020-21 खत्म होने के कगार पर है या यू कहे मौजूदा वित्तीय वर्ष खत्म होने में महज 20 दिन रह गया है। इसके बावजूद सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं मे शुमार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरुरतमंद शहरी परिवारो को खुद का घर नसीब नही हो पायी है। विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण जिले के तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायतों मे जहा 12409 आवास अभी अपूर्ण है वही 10761 आवासो की अभी तक बुनियाद भी नही रखी गयी है जबकि इसे पूर्ण करने के लिए 31 मार्च तक ही समय शेष बचा है। ऐसे मे दस हजार से अधिक आवासो का निर्माण करना विभाग के लिए चुनौती बनाना स्वभाविक है।
काबिलेगोर है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ऐसे व्यक्ति जिनकी सालाना आय तीन लाख रुपये से कम हो, वो शहरी क्षेत्र के निवासी हों और जिनके पास पक्का मकान न हो, वह व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पात्र माने जाते हैं। चयनित किए गए ऐसे लाभार्थियों के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की तरफ चयनित किए गए ऐसे लाभार्थियों को दो कमरे का पक्का मकान, रसोई घर व स्नानघर तथा शौचालय बनवाया जा रहा है। विभाग के मुताबिक इसके निर्माण के लिए सरकार की तरफ से लाभार्थी को तीन किस्तों ये 2.50 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। आवास स्वीकृत होने पर पहली किस्त 50 हजार रुपये, दुसरी किस्त नींव स्तर पर कार्य पूरा होने पर 1.50 लाख रुपये और तीसरी किस्त छत पड़ने के समय 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस योजना मे 1.30 लाख रुपये लाभार्थी को स्वयं लगाना होता है।
🔴जनपद के शहरी क्षेत्रो मे स्वीकृति हुआ 23170 आवासवित्तीय वर्ष 2020-21 में पडरौना, कुशीनगर, हाटा नगरपालिका और खड्डा, कप्तानगंज, रामकोला एवं सेवरही नगर पंचायत में कुल 23170 आवास स्वीकृत हैं। इसमें 18965 आवासों के लिए पहली किस्त, 16599 आवासों को दूसरी किस्त और 6062 आवासों को तीसरी किस्त जारी हो चुकी है। इसके आधार पर 12409 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जबकि 10761 आवास अब भी बनाए जाने हैं। इस तरह लक्ष्य के सापेक्ष 53.56 आवास ही बन सके हैं। शेष आवास पूर्ण कराने के लिए सिर्फ बीस दिन का समय शेष है। डूडा के परियोजना अधिकारी वेदप्रकाश का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रत्येक आवास पर 3 लाख 80 हजार रुपये लागत तय है, जिसमें 2 लाख 50 हजार रुपये सरकार की ओर से लाभार्थी को तीन किस्तों में भुगतान दी जाती है। शेष 1 लाख 30 हजार रुपये लाभार्थी को खुद लगाना है। इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए जनपद में 23170 आवास स्वीकृत हैं। इसमें 12409 आवास पूर्ण हो चुके हैं। चालू वित्तीय वर्ष में सिर्फ बीस दिन समय और शेष है। इसलिए शेष आवासों को पूर्ण कराने पर पूरा जोर दिया जा रहा है।
🔴 किसी को दुसरी तो किसी को तीसरी किस्त है इंतजारजनपद के नगरपालिका एंव नगर पंचायत क्षेत्र मे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों मे किसी को दूसरी तो किसी को तीसरी किस्त का इंतजार है। पडरौना नगर पालिका क्षेत्र के गुदरी बाजार, वाल्मीकिनगर, कन्नौजिया वार्ड पूर्वी, सरदार पटेल नगर, बीर अब्दुल हमीद नगर मुहल्ले के लाभार्थी लवकुश जायसवाल, मोहन वर्मा, बेचन प्रसाद, समीउल्लाह, राजेश साहा, संजय गोड़, छोटेलाल आदि का कहना है उनका प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन हैं। उन्होंने बताया कि अभी दो किस्त मिला है। दीवार का काम पूरा हो गया है। तीसरी किस्त मिलने पर छत लगाने का कार्य होगा। सेवरही नगर पंचायत के वार्ड नंबर-सात, स्वर्ण नगर निवासी राजेश पेशे से दर्जी हैं। पडरौना नगर के मुकेश ठेला लगाकर मिठाई बेचते है। इनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उन्हें पहली किस्त मिली है। उस धनराशि को आवास के निर्माण में खर्च कर दिया गया। उसके बाद से दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
🔴जिले के नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की स्थिति
नगरपालिका/
नगर पंचायत स्वीकृत पूर्ण आवास प्रतिशत
कुशीनगर 7637 4010 52.51
हाटा 5119 3534 69.04
पडरौना 2793 1188 42.53
खड्डा 1486 970 65.28
कप्तानगंज 2698 1005 37.25
रामकोला 2058 987 47.96
सेवरही 1379 715 51.85
------------------------------------------------------------------------
योग- 23170 12409 53.56
------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment