प्रतिभाओं ने जनपद का बढाया मान - Yugandhar Times

Breaking

Friday, February 19, 2021

प्रतिभाओं ने जनपद का बढाया मान

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। लोक सेवा आयोग की वर्ष-2019 की परीक्षा मे जनपद के प्रतिभाओं ने सूबे मे कुशीनगर का मान  बढ़ाया है। इनमें जौरा बाजार की निधि यादव और सलेमगढ़ के ऋषिराज राय का चयन डिप्टी जेलर के पद पर हुआ है। वही धर्मपुर बुजुर्ग के अभिजीत नायब तहसीलदार व दुर्गवलिया के रोहित सिंह विधि अधिकारी (लोक निर्माण विभाग) चुने गए हैं। इनकी इस कामयाबी पर सगे-संबंधियों सहित जनपदवासियों ने खुशी जताई है। 

🔴 निधि और ऋषिराज बने डिप्टी जेलर

जनपद के जौरा बाजार निवासी बृजराज यादव प्रयागराज में विद्युत निगम में एक्सईएन हैं। उनकी पुत्री पीसीएस-2019 की परीक्षा उत्तीर्ण कर डिप्टी जेलर बनी हैं। निधि की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय स्कूल सोनभद्र के ओवरा में हुई है। उन्होंने बीएससी और एमएससी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है। इसके पहले निधि विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज कानपुर मे प्रवक्ता पद पर तैनात थी। इनकी सफलता पर सुमंत, नंदकिशोर, रामाकांत सहित अन्य लोगों ने प्रसन्न्ता जताई है।

 इसी तरह तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सलेमगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष-2019 में आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सलेमगढ़ निवासी रामनरेश राय के पुत्र ऋषिराज राय लोक सेवा आयोग  की ओर से वर्ष - 2019 मे  आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण किया है इनका चयन डिप्टी जेलर पद पर हुआ है। ऋषिराज बीटेक की डिग्री हासिल कर पडरौना तहसील में लेखपाल पद पर तैनात थे। उनकी इस कामयाबी पर परिवार के लोगों सहित पूर्व विधायक डॉ. पीके राय, भाजपा नेता विजय कुमार राय, क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू, ब्लॉक प्रमुख उदयनारायण गुप्ता सहित अनेंक लोगों ने खुशी जताई है।

🔴 अभिजीत बने नायब तहसीलदार

जिले के पडरौना विकास खण्ड अन्तर्गत धर्मपुर बुजुर्ग के रहने वाले अभिजीत प्रताप सिंह को यूपीएससी की परीक्षा में बड़ी कामयाबी मिली है। अभिजीत यूूपीएससी द्वारा आयोजित पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर नायाब तहसीलदार बने हैं। बताते चलें कि अभिजीत प्रताप  23 वर्षीय अभिजीत अपनी इस कामयाबी का श्रेय अभिजीत ने पिता चंद्रप्रताप सिंह, माता संगीता सिंह तथा अपने शिक्षकों को दी है। अभिजीत की इस कामयाबी पर उनके शुभचिंतकों सहित उनके सभी मित्रों ने उनको शुभकामनाएं दी हैं।

🔴 रोहित विधि अधिकारी (पीडब्ल्यूडी) पद पर चयनित

कसया तहसील क्षेत्र के दुर्गवलिया गांव निवासी रोहित सिंह ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में विधि अधिकारी (पीडब्ल्यूडी) पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। रोहित की शुरुआती पढ़ाई नैनीताल में हुई। उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक व एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। रोहित के पिता राम नगीना सिंह अपर आयुक्त के पद से अवकाश प्राप्त कर चुके हैं। रोहित ने सफलता का श्रेय माता शकुंतला सिंह व भाई अरुण कुमार सिंह को दिया है। इनकी सफलता पर चंद्रपाल सिंह, चंद्रिका सिंह, बच्चा सिंह, चंदा सिंह, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, अमर प्रकाश पांडेय आदि ने खुशी जताई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here