डीएम और एसपी लगवाए कोविड वैक्सीन - Yugandhar Times

Breaking

Friday, February 12, 2021

डीएम और एसपी लगवाए कोविड वैक्सीन

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनपद के विभिन्न केन्द्रो पर शुरू किए कोविड टीकाकरण के क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुॅचकर वैक्सिनेशन कराने की औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए टीका लगवाया।

टीकाकरण के पश्चात जिलाधिकारी श्री लिंगम ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फ्रंट लाइन के अधिकारियों कर्मचारियों के टीकाकरण की शुरुआत की गयी है। इसी क्रम में आज मेरे व पुलिस अधीक्षक द्वारा वैक्सिन लगवाया गया। उन्होने कहा कि टीकाकरण इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक है। इसे लगवाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही है। चरणबद्व तरीके से वैक्सिनेशन का कार्य किया जायेगा। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सूची अनुसार संबंधित व्यक्ति को कन्ट्रोल रुम के माध्यम से उसके मोबाइल नम्बर पर टीका लगवाये जाने की सूचना दें, ताकि वे अपने निर्धारित स्थलों पर पहुॅचकर समय से टीका लगवा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज मेरे द्वारा टीका लगवाया गया है। टीकाकरण उपरान्त सुखद अनुभुति हो रही है। डीएम ने आमजनमानस  को संदेश देते हुए कहा कि निर्भय होकर अपनी बारी आने पर टीका लगवायें। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र गुप्ता, सीएमएस डॉ. बजरंगी पाण्डेय, सहित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अन्य स्वास्थ कर्मी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here