🔴 समाज के अंतिम व्यक्ति को पहुचाये जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ - सीडीओ
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज
कुशीनगर ।मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने जनकल्याणकारी व रोजगारपरक योजनाओं, गरीबी उन्मूलन सहित विभागीय कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने का तल्ख निर्देश देते हुए पेंशन, राशन, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहजता से पहुचाने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती गर्ग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे मुख्यमंत्री के 37 बिन्दुओं पर विकास प्राथमिकता कार्यो की समीक्षा कर रही थी। इस दौरान सीडीओ ने विकास कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने समीक्षा के दौरान उन अधिकारियों को लताड़ लगायी जिनके कार्य सन्तोषजनक नहीं पाए गए। उन्होंने उन अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए अपने कार्यप्रणाली मे सुधार लाने का निर्देश दिया।
सीडीओ ने मुख्य चिकित्साधिकारी से दवाईयों की उपलब्धता, एम्बूलेंस, विशेष सर्विलान्स अभियान की प्रगति, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के बनाने आदि के बारे में जानकारी ली। आयुष्मान गोल्डन कार्ड निर्माण कि प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुयें प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ने नहरों, रजवाहों की शिल्ट साफाइ की समीक्षा दौरान शत प्रतिशत कार्य पूर्ण नही पाए जाने पर चेतावनी दी।
विद्युत बिल की बकाया वसूली का प्रतिशत संतोषजनक ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विभागों का विद्युत बिल का भुगतान बकाया है वह तत्काल भुगतान सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विभागों के पास बजट उपलब्ध नही है वह बजट की मांगवा ले। मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रवृत्ति, शादी अनुदान योजना एवं पेंशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एक्सीएन पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़को का कराये जा रहे कार्यो को मार्च तक पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिए तथा सेतुओं के निर्माण कार्य भी अतिशीघ्र से पुरा कराने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक मे उप कृषि निदेशक द्वारा किसान सम्मान निधि में लंबित 69167 में से अब मात्र 23807 बचे होने की जानकारी दी गयी। इस पर सीडीओ ने फीडिंग की गति को तेज करते हुए डाटा फीडिंग कराने के निर्देश दिये ताकि शेष किसानों को लाभान्वित किया जा सके। पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जा रही सहभागिता योजना, टीकाकरण, ईअर टैगिंग तथा संरक्षित योजना में प्रगति की भी समीक्षा की गयी, तथा विगत माह में गौवंशो की मृत्यु की जानकारी लेने पर सम्बन्धित द्वारा तीन पशुओं की मृत्यु पेट की विमारी होने का कारण बताया गया।इसी तरह जिला पूर्ति,मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सामुदायिक शौचालय, मत्स्य, उद्दान, सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान,उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला द्विव्याग जन एवं सशक्तीकरण अधिकारी , सहित समस्त एक्सीयन तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment