वंदेमातरम् के जयघोष से गूंजायमान रहा जनपद - Yugandhar Times

Breaking

Friday, February 5, 2021

वंदेमातरम् के जयघोष से गूंजायमान रहा जनपद

🔴 जगह-जगह उल्लास के साथ मनाया गयाचौरीचौरा शताब्दी समारोह

🔴 लाइव प्रसारण किया गया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्भबोधन

🔴 संजय चाणक्य 

कुशीनगर । " शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।" सौ साल बाद एक बार फिर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों मे शहीदों की स्मरको पर मेला जैसा अदभूत दृश्य देखने को मिला। अवसर  था चौरी चौरा के शहीद व माँ भारती के सपूतों के बलिदान को नमन कर याद करने का। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वर्चुअल माध्‍यम से जुड़कर गुरुवार से वर्ष भर चलने वाले शताब्‍दी महोत्‍सव का शुभारंभ किए। इस दौरान पीएम चौरी चौरा पर डाक टिकट जारी करते हुए भारत माता के अमर सपूतो के बीरगाथा की बखान करते नही थके। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल के वर्चुअल व कुशीनगर जनपद वासी एलईडी वेन माध्‍यम से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।

जनपद में जगह जगह चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान स्वतन्त्रता सेनानियों व शहीदों को याद करते हुए नगर व कस्बो में स्कूली बच्चों एंव एनसीसी कडेटर्स के जवानों द्वारा प्रभात फेरी निकली गई। तत्पश्चात शहीद स्थलों पर सभा आयोजित कर बंदेमातरम गान, दीपप्रज्वल्लन, कबि सम्मेलन व गोष्ठी के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके परिजनों को नमन कर सम्मानित किया गया।

 जिले कसया में नगर के जूनियर हाई स्कूल परिसर से कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता के अगुवाई में प्रभात फेरी निकालकर कार्यक्रम का शंखनाद किया गया जो नगर के गोलबाजार आजाद चौक पहुँचा,जहाँ विधायक सहित अन्य लोगो ने चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात कसया देवरिया मार्ग होते हुए प्रभात फेरी गाँधी चौक पहुँचा जहां गाँधी जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के उपरांत पडरौना रोड स्थित शहीद पार्क में सभा के रूप मे तब्दील हो गया। यहां बंदेमातरम गान के साथ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। 

🔴 पीएम और सीएम का हुआ सजीव प्रसारण

प्रातः 11 बजे एलईडी वैन के माध्यम से प्रोजेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उदबोधन का सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा रिमोट डाक टिकट जारी कर अमर शहीदों के याद मे कसीदे पढेजिसे लोगो ने बडे ध्यान से सुना। सायंकाल  नगर पालिका परिसर कुशीनगर द्वारा राष्ट्रधुन, दीप प्रज्वलन, गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया और राष्ट्रगान के धुन पर कार्यक्रम का समापन किया गया। 

🔴 विधायक ने किया शताब्दी समारोह शुभारम्भ

गुरुवार को चौरी चौरा शताब्दी समारोह का कसया मे शुभारम्भ कुशीनगर विधायक  रजनीकांत मणि  के साथ मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, पड़रौना में नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के साथ अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, हाटा में बिधायक  पवनकेडिया, खडडा में विधायक जटा शंकर त्रिपाठी, रामकोला नगर पंचायत पर अध्यक्ष रमिता देवी व प्रतिनिधि उमेश गोडस हित समस्त तहसीलों में नगर पालिका व नगर पंचायतों मे अध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारी  द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत कर समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्थलों पर माल्यार्पण किया गया।


 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज के इस शताब्दी वर्ष के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का वह जन समूह का हृदय से धन्यवाद देती हूं जिन्होंने सह्रदयता से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि जनपद वासी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत रहेंगे और प्रतिदिन प्रयास करेंगे कि अपने गांव, अपना जिला तथा अपने प्रदेश में किस तरह से देश के लिए सार्थक भूमिका निभा सके। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी वेन के माध्यम से भी लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here