🔴 जगह-जगह उल्लास के साथ मनाया गयाचौरीचौरा शताब्दी समारोह
🔴 लाइव प्रसारण किया गया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्भबोधन
🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर । " शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।" सौ साल बाद एक बार फिर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों मे शहीदों की स्मरको पर मेला जैसा अदभूत दृश्य देखने को मिला। अवसर था चौरी चौरा के शहीद व माँ भारती के सपूतों के बलिदान को नमन कर याद करने का। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर गुरुवार से वर्ष भर चलने वाले शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किए। इस दौरान पीएम चौरी चौरा पर डाक टिकट जारी करते हुए भारत माता के अमर सपूतो के बीरगाथा की बखान करते नही थके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के वर्चुअल व कुशीनगर जनपद वासी एलईडी वेन माध्यम से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।
जनपद में जगह जगह चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान स्वतन्त्रता सेनानियों व शहीदों को याद करते हुए नगर व कस्बो में स्कूली बच्चों एंव एनसीसी कडेटर्स के जवानों द्वारा प्रभात फेरी निकली गई। तत्पश्चात शहीद स्थलों पर सभा आयोजित कर बंदेमातरम गान, दीपप्रज्वल्लन, कबि सम्मेलन व गोष्ठी के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके परिजनों को नमन कर सम्मानित किया गया।
प्रातः 11 बजे एलईडी वैन के माध्यम से प्रोजेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उदबोधन का सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा रिमोट डाक टिकट जारी कर अमर शहीदों के याद मे कसीदे पढेजिसे लोगो ने बडे ध्यान से सुना। सायंकाल नगर पालिका परिसर कुशीनगर द्वारा राष्ट्रधुन, दीप प्रज्वलन, गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया और राष्ट्रगान के धुन पर कार्यक्रम का समापन किया गया।
🔴 विधायक ने किया शताब्दी समारोह शुभारम्भगुरुवार को चौरी चौरा शताब्दी समारोह का कसया मे शुभारम्भ कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि के साथ मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, पड़रौना में नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के साथ अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, हाटा में बिधायक पवनकेडिया, खडडा में विधायक जटा शंकर त्रिपाठी, रामकोला नगर पंचायत पर अध्यक्ष रमिता देवी व प्रतिनिधि उमेश गोडस हित समस्त तहसीलों में नगर पालिका व नगर पंचायतों मे अध्यक्ष एवं उप जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत कर समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्थलों पर माल्यार्पण किया गया।
No comments:
Post a Comment