गैर भाजपाई अत्याचार और आक्रांताओ के मजारो को सजाने-संवारने का किया-राजभर - Yugandhar Times

Breaking

Friday, February 12, 2021

गैर भाजपाई अत्याचार और आक्रांताओ के मजारो को सजाने-संवारने का किया-राजभर

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ व्यूरो 

कुशीनगर। सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि गैर भाजपा सरकारों द्वारा अत्याचारी और आक्रांताओ के मजार को सजाने सवारने का कार्य किया गया जबकि योगी सरकार स्मारक एवं संग्रहालय बनवाकर पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

श्री राजभर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे। सूबे की लोकप्रिय योगी सरकार ने प्रदेश मे स्थापित सोहेलदेव के जन्मदिवस पर उनके प्रतिमा के सामने  पुलिस बैंड बजाकर सम्मान दिए जाने का फैसला किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण पालनहार योजना को लाया जा रहा है जिसके तहत जो व्यक्ति दिव्यांग बच्चों का परवरिश कर रहे हैं उनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिवद्ध है। दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि कोरोना काल मे भी दिव्यांगजनों के लिए आवंटित बजट में किसी भी प्रकार की कोई कटौती न करने का मुख्यमंत्री ने जहां सख्त निर्देश दिया वही नौकरियों में आरक्षण का प्रतिशत भी बढ़ाया है। पहले नौकरियों मे 3 प्रतिशत आरक्षण मिलता था जिसे योगी सरकार ने 4 प्रतिशत कर दिया है। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाले चार फीसदी आरक्षण के जगह पर पांच फीसदी आरक्षण कर दिया गया है। इसके अलावा दिव्यांगजनो को मिलने वाली पेंशन की धनराशि को तीन सौ रुपये से बढाकर पांच सौ रुपये कर दिया गया। उन्होंने यह बताया कि 12 वर्ष से कम उम्र जो बच्चे सुन नही पा रहे थे उनके लिए भी सरकार ने योजना शुरू की है। इस दौरान खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, कोआपरेटिव चेयरमैन लल्लन मिश्र, भाजपा नेता अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here