कुशीनगर । उ0प्र0 सरकार के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर बिना भेदभाव किए निरन्तर कार्य कर रही। उन्होंने कहा कि यहा मौजूद बहुत से लाभार्थी है जो केन्द्र व प्रदेश द्वारा सचांलित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं। मोदी सरकार ने घर-घर गैस चूल्हा सिलेण्डर पहुंचा, गाव-गाव हर जरूरतमंद लोगो का शौचालय निर्माण कराया, आजादी के बाद से अंधेरा कायम गांव मे बिजली पहुंचाकर एतिहासिक कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जिनके सिर पर छत नही था उन्हे भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराया गया।
कैबिनेट मंत्री श्री मौर्य गुरुवार को कर्मकार कल्याण बोर्ड निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित श्रमिक जागरूकता एवं हितलाभ वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज यहां पर ऐसे निर्माण समिति को आमंत्रित किया गया है जिनको विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना है। श्री मौर्य ने कहा कि मार्च तक हम निशुल्क पंजीकरण अभियान चला रहे हैं। वहीं, अब श्रमिकों को पंजीकरण कराने के लिए ठेकेदारों के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। अब सीधा श्रमिक लिखकर दे देगा और पंजीकरण हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक श्रमिकों के पंजीकरण का है। श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है, जहा श्रमिक के बच्चे पढेगे उनका नाम अटल आवासीय विद्यालय रखा जाएगा जहा एक विद्यालय में एक हजार श्रमिकों के बच्चों को पढाने की व्यवस्था होगी।
🔴 वितरण किया गया हितलाभकार्यक्रम मे निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन येाजना 16 तथा निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजनान्तर्गत -13 लाभार्थी, कन्या विवाह सहायता योजना के 157- लाभार्थी, मातृत्व 76 शिशु 76 एवं बालिका मदद 48 योजनान्तर्गत -- लाभार्थी, चिकित्सा सुविधा योजनान्तर्गत -12629 लाभार्थी, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना साइकिल हितलाभ सहित 789/ मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 08 , आवास योजना 01 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिसमे रुपये 56025558 का हितलाभ वितरित किया गया।
इस अवसर पर मा0 राजेश्वर सिंह दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, विनय गौड़ जिला पंचायत अध्यक्ष, कुशीनगर, जिलाधिकारी कुशीनगर, अपर जिलाधिकारी कुशीनगर , असित कुमार सिंह उपश्रमायुक्त गोरखपुर, मनीष कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी पड़रौना, कुशीनगर , अमित सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी गोरखपुर जितेंद्र कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी महराजगंज , एवं भाजपा प्रतिनिधि ,श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment