🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर।जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत सभी तैयारियां समय से पूरा कर लेने का निर्देश दिया। पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करने का तल्ख निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि मतदान स्थलों का एक बार स्वयं निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक जरूरी कार्यों को समय से पूरा करने के साथ-साथ संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची तत्काल सभी उप जिला मजिस्ट्रेट उपलब्ध करादें।
जिलाधिकारी श्री लिंगम मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत चुनाव के दौरान जिन के खिलाफ मुकदमे लिखे गए थे उसे भी सर्च कर लिया जाय, तथा वोटर लिस्ट प्रभावित करने वाले का भी ध्यान रखे, उन्होंने स्पष्ट रुओ से कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पाये जाने पर बीएलओ के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही सुनिश्व्हित की जाएगी।। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है।
एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधिक चरित्र वाले पंचायत के चुनाव के संभावित उम्मीदवारों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर स्थानीय पुलिस कर्मी शांति समिति की बैठक आयोजित कर आपसी सद्भाव बनाये रखने पर बल दें। उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जो भी आवश्यक कदम उठाएं जाएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अहम रोल होता है। इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे, ताकि हर कोई चुनाव में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभा सके। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक भ्रमण करने के साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर विशेष निगरानी रखें। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, प्लस एवं सामान्य मतदान केन्द्र व स्थल के बारे में आवश्यक कदम उठाते हुए समीक्षा कर लें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमे निर्वाचन के मद्देनजर अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिये। धारा 107, 116 में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति वालों पर गम्भीर हो कर कार्य करने की जरूरत है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, सहित सभी छेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
-
No comments:
Post a Comment