चौपाल मे डीएम ने अधिकारियों की लगायी क्लास - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, February 23, 2021

चौपाल मे डीएम ने अधिकारियों की लगायी क्लास

🔴 सीडीपीओ और सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज

कुशीनगर। जिलाधिकारी एसराज लिंगम की मौजूदगी मे आयोजित चौपाल मे मुसहर समाज की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आधिकारियो की जमकर क्लास लगी। इस दौरान ग्रामीणो की शिकायत पर डीएम ने ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, एडीओ पंचायत व लेखपाल को चेतावनी देते हुए जहा जमकर फटकार लगायी वही कार्यक्रम विभाग की सीडीपीओ और आपूर्ति विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।  मुसहर परिवार के लोगों की शिकायत को युद्धस्तर पर निपटारा करने का आदेश दिया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र रामपुर बरहन के टोला मुसहर धनुष टैली मे आयोजित चौपाल /जन संवाद कार्यक्रम मे आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह के तहत कोटा आवंटित करने का तत्काल आदेश दिया। राशन कार्ड में मुसहर परिवारों का नाम न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी श्री लिंगम ने नाराजगी जताते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। चौपाल मे डीएम के सामने 45 मुसहर परिवार के जगह 46 आवास आवंटित किए जाने, जोंहिया देवी को आवास के जगह सिर्फ दो ट्राली ईंट देकर आवास का कोरमपूर्ति करने व वर्ष 2008-9  में आवंटित आवास पूर्ण न होने, मनरेगा में काम करने वाली उमरावती देवी,चंदा देवी आदि के मजदूरी न मिलने की शिकायत पर सचिव को डीएम ने जमकर फटकार लगाई।कई विभागों में मिली शिकायत पर बीडीओ दुदही को अपने स्तर से शिकायत दूर करने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने मुसहर समाज के 29  लोगों को श्रम विभाग में पंजीकरण कराया।  जब की गर्भवती महिलाओं के को घी वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने डीएम ने तल्ख तेवर अपनाते हुए सीडीपीओ शांति पांडेय के खिलाफ कार्यवाही के लिये निर्देश दिया। इसके अलावा  मुसहरों को मिले पट्टे की जमीन पर कब्जा न होने की शिकायत पर लेखपाल को चेतावनी दी गयी। 
 शौचालय,स्वास्थ्य आदि की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को  फटकारते हुये जनता के हितों के कार्यों को तत्काल पुरा कराने का आदेश दिया। इस दौरान एसडीएम तमकुहीराज ए आर फारूकी,सीएमओ डाॅ एनपी गुप्ता, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण व प्रमुख प्रतिनिधि नन्दकिशोर कुशवाहा, डीपीआरओ राघवेन्द्र दिवेदी,डाॅ एके पांडेय बीडीओ,एडीओ पंचायत रामबेलास गोंड,सचिव निषिद्ध राय,सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here