🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज
कुशीनगर। जनपद की स्वाट टीम, कसया पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने वाहन लूटने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। नेशनल हाइवे पर हेतिमपुर पुल के पास हुई गिरफ्तारी मे पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास चोरी की पाच चार पहिया वाहन, दो बारह बोर का अवैध तमन्चा, बारह बोर का दो जिन्दा कारतूस, एक 315 बोर एक जिन्दा चमंचा कारतूस सहित व तीन चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस लाइन मे पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों विरुद्ध हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को पुलिस को बडी सफलता मिली है। पांच चार पहिया वाहन के साथ पकडे सात अन्तर्राज्यीय वाहन लूटरो ने पूछताछ मे बताया कि उन लोगो द्वारा हरियाणा व पंजाब राज्य से स्कैनर मशीन से कोड कर गाड़ी की चाभी तैयार करके गाड़ी चोरी किया जाता है फिर उसके बाद उन गाडियों का नम्बर प्लेट बदलकर कर पडोसी राज्य बिहार के मुजफ्फरपुर में ले जाकर बेचा जाता है इस बार भी वह बिहार मे गाडी बेचने ले जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हे धर दबोचा। एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कसया थाना मे इन अभियुक्तों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा अपराध संख्या - 143/2021 धारा41, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के मुताबिक जिले के स्वाट टीम, कसया पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा नेशनल हाइवे 28 पर हेतिमपुर पुल के पास से अक्षय पुत्र विजय सिंह जाटव निवासी कैलाना थाना गन्नौर जिला सोनीपत (हरियाणा), जयपाल उर्फ इमरान पुत्र जगत सिंह राघड़ निवासी रेहणा बस्ती गन्नौर थाना गन्नौर जिला सोनीपत (हरियाणा), आतिश पुत्र मंगत राम निवासी गली नम्बर 1 बाकनेर नरेला थाना नरेला जनपद दिल्ली वेस्ट (दिल्ली), जगदीप उर्फ जग्गी पुत्र दयानन्द कश्यप निवासी न्यू माडल टाउन जाटल रोड पानीपत थाना माडल टाउन जनपद पानीपत (हरियाणा), सागर पुत्र राजेश जाट निवासी मकान न0 161 जटल थाना माडल टाउन जिला पानीपत (हरियाणा), तलजिन्दर सिंह पुत्र गुरुनाम सिंह निवासी शिवा थाना पानीपत सिटी जनपद पानीपत (हरियाणा) हाल पता जहासा रोड निकट भद्र काली मन्दिर कुरुक्षेत्र जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) आदि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच अदद चार पहिया वाहन के साथ दो अदद बारह का अवैध तमन्चा, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद चाकू बरामद किया गया।
🔴 बरामदगी
विटारा ब्रेजा कार नम्बर एचआर 09ई 9275, स्विफ्ट डिजायर कार वीडीआई नम्बर एच आर 16 पी 3879, स्विफ्ट डिजायर कार वीडीआई सफेद रंग नंबर- एचआर 40डी 0146 , स्विफ्ट डिजायर कार जेडडीआई नंबर एचआर 22 के 9287, स्विफ्ट डिजायर वीएक्सआई नम्बर एचआर 07 एसी 9445, पांच जोडी फर्जी नम्बर प्लेट, 02 अदद अवैध कट्टा 12 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 अदद अवैध कट्टा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, तीन चाकू, पांच अदद मोबाइल, एक अदद एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है।
अन्तर्राज्यीय वाहनों लूटरो को पकडने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक श्री चन्द्रभान सिंह थाना महुआडीह जनपद देवरिया, थानाध्यक्ष कसया संजय स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार शर्मा, उ0नि0 कसया जगमेन्दर
उ0नि0 कसया रविन्द्र यादव, उ0नि0 महुआडीह राम मोहन सिंह, उ0नि0 महुआडीह रमाशंकर यादवथाना, हे0का0 चन्द्रशेखर सिंह, हे0का0 रामप्रकाश राय, शोभनाथ, हे0का0 फतेहबहादुर यादव, हे0का0 मुबारक अली सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment