🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जिले के अहिरौलीदान और पिपराघाट समेत अन्य बांधों पर करीब डेढ़ अरब की लागत से हुए बाढ़ बचाव परियोजनाओं का लोकार्पण 3 फरवरी को किया जाएगा। इसका लोकार्पण वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसको लेकर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव टी. वेंकटेश ने अभियंताओं से बिंदुवार एक-एक परियोजनाओं की जानकारी ली है।
गौरतलब है कि पिछले मानसून सत्र में गंडक नदी के कटान से एपी बांध को बचाने और बांध के किनारे बसे गांवों की सुरक्षा के लिए सरकार ने अहिरौलीदान व पिपराघाट समेत अन्य बांधों की सुरक्षा के लिए विभिन्न परियोजनाओं की मंजूरी दी थी। इन सभी परियोजनाओं का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पहले इसका लोकार्पण 23 जनवरी को होना था, लेकिन किन्ही कारणों से लोकार्पण कार्य स्थगित कर दिया गया था। अब उन्हीं परियोजनाओं का लोकार्पण 3 फरवरी को वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए होना है। लोकार्पण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए एपी बांध पर एलईडी प्रोजेक्टर भी लगाया गया है। कई प्वाइंटों पर लाइव कनेक्टविटी तैयार की गई है। प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव टी. वेंकटेश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिशासी अभियंता महेश कुमार सिंह और सहायक अभियंता एसके प्रियदर्शी से सभी परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेने के बाद मौजूद ग्रामीणों से भी परियोजना की उपयोगिता के बारे में पूछताछ की है। इस दौरान जेई चंद्रप्रकाश, जेई रमेशधर दुबे, जेई संजय मौर्य, जेई श्रीराम यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment